Explore

Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 2:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बुमराह को मिल सकता है आराम 27 जुलाई से शुरू होगा दौरा……’रोहित शर्मा श्रीलंका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रोहित ने पिछले महीने 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों प्लेयर्स ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को अपनी उपलब्धता को लेकर जानकारी दी है।

इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लगातार छह महीने क्रिकेट खेलने की वजह से रोहित और विराट श्रीलंका में वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे।

टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले में 27 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से कोलंबो में होगी। फिलहाल, इस दौरे के लिए दोनों टीमों का ऐलान नहीं हुआ है।

Monsoon Health Tips: इन बीमारियों का बढ़ता है खतरा……..’बारिश के दिनों में आप भी खाते हैं दही?

भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल…

बुमराह को वनडे सीरीज से आराम

BCCI पिछले महीने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे से आराम दे सकता है।

जिम्बाब्वे दौरे से भी आराम दिया, युवा टीम भेजी

भारतीय टीम हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम भेजी थी। टीम इंडिया सीरीज 4-1 से जीती थी।

भारतीय कोच गंभीर का पहला असाइनमेंट होगा

गौतम गंभीर 2 दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। बतौर भारतीय कोच गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर