Union Budget 2024, Modi Government 3.0 First Budget Live Updates: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में MODI 3.O का पहला आम बजट पेश करेंगी। इसके लिए वह संसद भवन पहुंच चुकी हैं। लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश किया था। बजट पेश होने से पहले शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली है। मोदी सरकार के इस आम बजट से लोगों को बहुत उम्मीदें है। अब सरकार लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती है, ये कुछ घंटों में पता चल जाएगा। बजट पेश करने से पहले निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। राष्ट्रपति मुर्मू ने निर्मला सीतारमण को दही-चीनी खिलाया और अपनी शुभकामनाएं दीं।
बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में सेंसेक्स 166.41 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 80,668.49 अंक पर ट्रेड करना शुरू किया। निफ्टी भी 59.65 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 24,568.90 अंक पर शुरू हुआ।
Diabetes Early Signs: ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान……..’डायबिटीज का संकेत देती हैं एड़ियां…….’
Budget 2024 Live Updates: बजट से आगे बढ़ेगा देश- प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय बजट पेश होने से पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बजट देश की आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।”
Budget 2024 Live Updates: संसद भवन पहुंची निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंची। सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण लोकसभा में MODI 3.O का पहला आम बजट पेश करेंगी।
Budget 2024 Live Updates: थोड़ी देर में MODI 3.O का पहला आम बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में MODI 3.O का पहला आम बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार के इस आम बजट से लोगों को बहुत उम्मीदें है।