Explore

Search

January 28, 2026 4:41 am

BS-022 ‘जिंदा’ है! भारत ने उड़ाया वही राफेल, ज‍िसे PAK आर्मी ने मार ग‍िराने का क‍िया था दावा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
  • ऑपरेशन सिंदूर (मई 2025): पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सटीक हवाई हमले किए। पाकिस्तान ने प्रोपगैंडा फैलाया कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के कई राफेल जेट्स (जिनमें BS-022 शामिल) और यहां तक कि S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। भारत ने इन दावों को सिरे से खारिज किया, और कोई ठोस सबूत (जैसे मलबा या पायलट) न मिलने से यह झूठ साबित हो गया।
  • गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट: कुल 29 विमान शामिल हुए—16 फाइटर जेट्स (राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, जगरुआर), 4 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 9 हेलीकॉप्टर। “सिंदूर फॉर्मेशन” में BS-022 ने लीड किया, जो ऑपरेशन सिंदूर को श्रद्धांजलि थी। IAF के आधिकारिक वीडियो में यह जेट पूर्ण शक्ति से उड़ता दिखा, जो दुनिया को बता गया कि इसमें अभी कितनी “आग” बाकी है!

यह उड़ान पाकिस्तान के लिए “तमाचा” ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करने वाली थी।

सोशल मीडिया पर ताजा प्रतिक्रियाएं (X से)

कल (26 जनवरी) से X पर यह टॉपिक ट्रेंड कर रहा है। यहां कुछ प्रमुख पोस्ट्स:

  • NOTAM INDIA ने IAF वीडियो शेयर करते हुए कहा: “राफेल BS-022 ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के ‘शूट डाउन’ दावे को फ्लाईपास्ट ने बेनकाब कर दिया।” (वीडियो में 0:25 सेकंड पर स्पष्ट दिखता है)
  • The Frustrated Indian ने यूट्यूब लिंक देकर लिखा: “पाक प्रोपगैंडा फेल—BS-022 कार्तव्य पथ पर उड़ रही है!”
  • न्यूज18 की रिपोर्ट शेयर करते हुए Dinesh Bakshi ने कहा: “पाक का झूठ नाखूनों से ठोंक दिया गया।”

ये पोस्ट्स हजारों लाइक्स और शेयर्स बटोर रही हैं, जो देशभक्ति की लहर दिखा रही हैं।

फ्लाईपास्ट की झलकियां

BS-022 की यह उड़ान इतनी प्रभावशाली थी कि वीडियो और फोटोज वायरल हो गए। यहां कुछ प्रमुख इमेजेस:

(ये इमेजेस IAF और न्यूज साइट्स से हैं, जहां BS-022 सिंदूर फॉर्मेशन में चमक रही है।)

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर