Explore

Search

December 7, 2025 11:04 am

ब्रिटिश पार्टनर बेचेंगे हिस्‍सेदारी…….’ICICI Prudential का आ रहा मेगा IPO, 10000 करोड़ जुटाने की तैयारी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ICICI Prudential AMC IPO: भारत की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी यानी AMC, ICICI प्रूडेंशियल जल्द ही शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाली है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने 8 जुलाई को इस सिलसिले में सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किए हैं. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा.

कंपनी ने बताया कि आईपीओ में कंपनी की 10% इक्विटी हिस्सेदारी यानी लगभग 1.76 करोड़ शेयर ब्रिटिश पार्टनर प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड (PCHL) की ओर से बेची जाएगी. ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक यह IPO 10,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकता है, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 12 बिलियन डॉलर (लगभग 1 लाख करोड़ रुपये) हो जाएगी.

Health News: जानिए एक्सपर्ट की राय…….’क्या रोज़ाना स्ट्रेचिंग और वॉक से हड्डियां फिट रहती हैं!

IPO की खास बातें
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे, जिसमें ICICI बैंक के शेयरधारकों के लिए 10% हिस्सा आरक्षित होगा.
इस IPO को 18 प्रमुख बैंकों और फर्मों की ओर से मैनेज किया जा रहा है, जिनमें मॉर्गन स्टैनली, सिटीग्रुप, BofA सिक्योरिटीज, और ICICI सिक्योरिटीज शामिल हैं.
IPO अक्टूबर-दिसंबर 2025 में लॉन्च हो सकता है, हालांकि ये बाजार की स्थिति और नियामक मंजूरी पर निर्भर करेगा.
ICICI बैंक बढ़ाएगी अपनी हिस्सेदारी
ICICI बैंक ने फाइलिंग में बताया कि उसने 8 जुलाई को PCHL के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत IPO से पहले कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 2% तक बढ़ाने की योजना है.
वर्तमान में ICICI बैंक के पास ICICI प्रूडेंशियल AMC में 51% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 49% PCHL के पास है. यह अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद कॉरपोरेट और नियामक मंजूरी के अधीन होगी. इससे ICICI बैंक अपनी इस प्रमुख सहायक कंपनी में नियंत्रण बनाए रखेगी.
कंपनी की वित्तीय ताकत

31 मार्च 2025 तक ICICI प्रूडेंशियल AMC के पास 9.43 लाख करोड़ रुपये का क्वार्टरली एवरेज एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) था, जो इसे भारत का सबसे बड़ा सक्रिय म्यूचुअल फंड मैनेजर बनाता है, जिसमें 13.3% मार्केट शेयर है. कंपनी 14.6 मिलियन ग्राहकों को सर्विस देती है और 135 म्यूचुअल फंड स्कीम्स संचालित करती है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्‍यू 32.4% बढ़कर 4,977 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 29.3% बढ़कर 2,651 करोड़ रुपये हो गया था.

 

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर