Britain F35B Fighter Jet News: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे ब्रिटिश एयर फोर्स के 5वीं पीढ़ी के विमान एफ-35बी के भारत से टाटा बॉय-बॉय का वक्त आ गया है. यह विमान अब उड़कर नहीं चार कंधों पर भारत से विदाई लेगा. सीएनएन-न्यूज18 के सूत्रों के मुताबिक अब यह स्पष्ट हो गया है कि इस विमान की भारत में मरम्मत संभव नहीं है. बताया गया कि एफ-35बी फाइटर जेट को डिस्मेंटल किया जाएगा और फिर एक बड़े से विमान में डालकर इसे वापस ब्रिटेन ले जाया जाएगा.
डिस्मेंटल होगा ब्रिटेन का F35B जेट
सरकारी सूत्रों ने यह भी कहा कि ब्रिटिश नौसेना अब जेट को स्थानांतरित करने के लिए एक बड़ा विमान लाएगी और वे भारत को पार्किंग और हैंगर शुल्क सहित सभी बकाया राशि का भुगतान करेंगे. सूत्रों ने कहा कि शुरुआत में पता चला था कि विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है. जांच के दौरान सामने आया कि यह बढ़कर स्टार्टिंग सिस्टम में बदल गई है. इसके चलते अब विमान के हिस्सों को डिस्मेंटल किया जाएगा. बताया गया कि ब्रिटेन से एक टीम भारत आएगी, जो इसे वापस लेकर जाएगी.

Author: Seema Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप