वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ लिए सात फेरे, सामने आई शादी की फोटो और VIDEO

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड एवं फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए है। दोनों ने अलीबाग के 'द मेंशन हाउस रिजॉर्ट' में 7 फेरे लेकर अपने दोस्ती के रिश्ते को खास नाम दे दिया। वरुण और नताशा ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
वरुण और नताशा की शादी काफी प्राइवेट थी और इस शादी में पूरी तरह 'नो मोबाइल फोन पॉलिसी' अपनाई गई। यानी कोई भी मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसी लिए इस शादी की कोई भी तस्वीर वरुण धवन के शेयर करने से पहले मीडिया के सामने नहीं आई। लेकिन अपना वादा निभाते हुए शादी करते ही वरुण नताशा के साथ मीडिया के कैमरों के सामने पोज देने आए।
बता दें कि दोनों ने काफी समय तक अपने रिलेशन को प्राइवेट रखा था। इसके पीछे ये भी वजह है कि नताशा को लाइमलाइट में आना पसंद नहीं है। दो साल पहले वरुण ने इंस्टाग्राम पर नताशा के लिए अपने प्यार और लगाव का इजहार किया था।
वरुण की दुल्हन नताशा दलाल फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एनवाईसी से ग्रेजुएट हैं। नताशा ने 2013 में अपना फैशन लाइन नताशा दलाल लेबल खोला है।
यह खबर भी पढ़े: सारा अली खान का सिजलिंग अवतार देख फैंस हुए क्रेजी, किया आपने देखा?