जहां बढ़ती उम्र के साथ ज्यादातर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाते हैं, वहीं फ्रेंचाइजी टी20 लीग में उनका जलवा जारी रहता है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की उम्र को लेकर अक्सर चर्चा होती रही है, जो 43 साल की उम्र में भी IPL 2025 में खेल रहे थे और अपना दम दिखा रहे थे.
मगर धोनी की टीम का हिस्सा रह चुके और उनसे भी ज्यादा उम्र का एक खिलाड़ी भी अभी तक जमा हुआ है और कहर बरपा रहा है. ये खिलाड़ी हैं लेग स्पिनर इमरान ताहिर, जो 46 साल की उम्र में भी बल्लेबाजों को छका रहे हैं और टीम को जिता रहे हैं.
वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस में ग्लोबल सुपर लीग के चौथे मैच में गयाना एमेजॉन वॉरियर्स और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में वॉरियर्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए. वैसे तो स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन वॉरियर्स के गेंदबाजों ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए यहां तक पहुंचना भी असंभव बना दिया और इसके स्टार रहे दो साउथ अफ्रीकी गेंदबाज- इमरान ताहिर और ड्वेन प्रिटोरियस.
Health News: जानिए एक्सपर्ट की राय…….’क्या रोज़ाना स्ट्रेचिंग और वॉक से हड्डियां फिट रहती हैं!
ताहिर के आगे बल्लेबाजों का सरेंडर
खास तौर पर 46 साल के ताहिर ने तो कमाल ही कर दिया, जो कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके थे लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपना कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने इस मैच में भी यही किया और अपने 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ 23 रन खर्च करते हुए डिस्ट्रिक्ट के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया.
ताहिर की इस घातक गेंदबाजी का असर ये हुआ कि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम 15 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई. इस तरह वॉरियर्स ने 66 रन से मैच जीत लिया. ताहिर के अलावा प्रिटोरियस ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए.
