Explore

Search

October 17, 2025 1:37 pm

नशा देकर चाकू के बल पर उतरवाए कपड़े, किया ब्लैकमेल…….’हनी ट्रैप में फंसाकर लूटा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुरादाबाद में हनी ट्रैप में फंसाकर लूट किए जाने का मामला सामने आया है। मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने चंदौसी नगर पालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर से दोस्ती कर उससे साढ़े पांच हजार रुपये ले लिए। बाद में पैसे वापस करने के बहाने मुरादाबाद बुलाकर नशीला पदार्थ देकर उसे साथियों के साथ बंधक बना लिया। अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर सोने की अंगूठी, पर्स लूट लिए और 77 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिये। पीड़ित की शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने एक नामजद महिला और उसके छह साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के शक्तिनगर निवासी अंकित कुमार सक्सेना चंदौसी नगर पालिका में कंप्यूटर ऑपरेटर है। अंकित ने बीते दिनों एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर बताया कि दो साल पहले उसके पास मुस्कान मैसी नाम की महिला अपने पति के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत दस हजार रुपये का ऑनलाइन आवेदन कराने आई थी। इसके बाद वह किसी न किसी काम से नगर पालिका कार्यालय पर आती थी, जिससे उससे अच्छी पहचान हो गई और फोन पर बातचीत भी होने लगी.

जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर होली मनाने के लिए प्राकृतिक व रासायनमुक्त रंग बनाने का प्रशिक्षण

अंकित के अनुसार फरवरी 2025 में मुस्कान मैसी ने मोबाइल कॉल और व्हाट्सऐप कॉल करके उसे ऑनलाइन स्क्रीम के बारे में बताया और कहा कि पैसा लगाने पर धनराशि दो से तीन दिन में दोगुनी हो जाएगी। पीड़ित के अनुसार विश्वास करके उसने 10 फरवरी 2025 को ढाई हजार रुपये बारकोड से किसी आशीष नाम के व्यक्ति के खाते में दिए। इसके बाद 19 फरवरी 2025 को मुस्कान मैसी ने किसी अनिल सिंह का बारकोड भेजकर उसमें 3 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। अंकित कुमार के अनुसार तीन दिन बाद 22 फरवरी 2025 को उसने अपने पैसे भेजने को कहा तो मुस्कान मैसी ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं।

मुरादाबाद आकर पैसे ले जाओ। पीड़ित के अनुसार उसी दिन शाम छह बजे अपना काम खत्म करने के बाद वह महिला के बताए अनुसार मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में साई अस्पताल के पास पहुंच गया। वहां करीब आधे घंटे बाद मुस्कान मैसी एक दूसरी महिला के साथ आई और ऑफिस तक ले चलने की बात कहकर पैदल ही एक घर में ले गई। आरोप लगाया कि वहां मुस्कान मैसी ने उसे पीने के लिए पानी दिया, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ पहले से मिला था। पानी पीने के बाद वह बेसुध सा हो गया। तभी पांच युवक वहां और आ गए। सभी ने चाकू के बल पर उससे सोने की अंगूठी और पर्स लूट लिया, जिसमें 5 हजार रुपये थे।

एक लाख नहीं दिये तो रेप के केस में जेल भिजवा दूंगी
पीड़ित के अनुसार अगले दिन आरोपी महिला मुस्कान मैसी ने व्हाट्सऐप कॉल करके एक लाख रुपये की डिमांड की। धमकी दी कि एक लाख की रकम नहीं दी तो दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दूंगी। जिसके बाद पीड़ित ने परिवार वालों को आपबीती सुनाई और पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी ने एफआईआर के आदेश दिए। इस संबंध में SG एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मझोला थाने में महिला मुस्कान मैसी और उसके छह साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है।
चाकू के बल पर धमकाकर कराया निर्वस्त्र
पीड़ित के अनुसार चार युवकों ने चाकू के बल पर डरा धमका कर निर्वस्त्र कराया। बाद में मोबाइल से आरोपियों ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली। कुर्सी से बांधकर आरोपियों ने बंधक बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने और रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की डिमांड शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके मोबाइल से खाते में रखे 27 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। बाद में बहनोई, भाई और अन्य परिचितों से भी रकम ट्रांसफर कराई। कुल 77 हजार रुपये आरोपियों ने लेने के बाद किसी तरह छोड़ा।
DIVYA Reporter
Author: DIVYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर