Explore

Search

January 22, 2025 3:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अरविंद केजरीवाल के जमानती कुलदीप मित्तल को पार्टी में कराया शामिल……..’BJP का AAP को झटका……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दल के दूसरे झटके पर झटका दे रहे हैं. इस बीच मंगलवार (21 जनवरी) को विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी विधानसभा में पूर्व मनोनीत पार्षद और निगम प्रत्याशी रहे कुलदीप मितल बीजेपी में शामिल करवाया.

कुलदीप मित्तल शराब घोटाले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के जमानती हैं. साथ ही वे विधानसभा टिकट प्रबल दावेदार थे. बीजेपी का कहना है कि इससे रोहिणी में पार्टी को मजबूती मिलेगी.

पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!

‘राष्ट्रवादी विचारधारा को मिलेगा जोर’

कुलदीप मित्तल को बीजेपी शामिल करवाने के बाद बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “आज कुलदीप मित्तल जी बीजेपी में शामिल हुए हैं. राष्ट्रवादी विचारधारा को ज़ोर मिलेगा. आम आदमी पार्टी आज बहुत सीमित रूप में हैं, इसकी वजह है की उनके नेताओं का विश्वास अब उनके नेतृत्व पर नहीं रहा.

‘बन गए हंसी का पात्र’

विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा, “केजरीवाल के रामायण की व्याख्या के बाद वो अब हंसी के पात्र बन गए हैं. अगर कोई और ऐसी बात कहता तो उनके खिलाफ ये इतना बड़ा रोष प्रकट करते की छुपने की जगह भी नहीं मिलती. ये चुनावी हिन्दू इनको रामायण नहीं पता? केजरीवाल जी कभी रामलीला भी देखी है क्या? न पढ़ी न सुनी.”

उन्होंने आगे कहा, “इतना बड़ा झूट और ये ड्रामा कर रहें हैं. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोच रही है. पूरे देश में केजरीवाल के चरित्र पर प्रश्न चिन्न लगा है. अब लोगों को समझ आ चुका है कि ये सिर्फ इनका दिखावा है. जब आप लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया था.”

‘बीजेपी बनाएगी सरकार’

विजेंद्र गुप्ता ने ये भी कहा कि आज चुनाव प्रचार का पहला दिन है. बीजेपी का चुनाव प्रचार बहुत आगे पहुंच चुका है. आने वाले समय में बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर