सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा
बायतु से भाजपा नेता बालाराम मूढ़ ने जयपुर में राजस्थान सरकार के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से भेंट कर बायतु विधानसभा क्षेत्र की जल आपूर्ति, जल संरक्षण एवं अन्य संबंधित समस्याओं पर सार्थक चर्चा की बायतु विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट के समाधान नलकूप खुदाई, पाइपलाइन विस्तार एवं भू-जल स्तर के संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव रखे। माननीय मंत्री जी ने समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया साथ ही भाजपा नेता बालाराम मूढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर ग्रामीण तक पहुंचे इसी संकल्प के साथ निरंतर प्रयासरत हैं। इस दरमियान सरपंच हिमत्थाराम खोथ व भाजपा से गिड़ा मंडल अध्यक्ष देवाराम मूढ़ उपस्थित रहे ।