Explore

Search

November 12, 2025 10:22 pm

BJP और नीतीश कुमार पर बरसे राहुल गांधी……’बिहार को बनाया भारत की क्राइम कैपिटल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है. 4 जुलाई की रात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस वारदात ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. विपक्षी दल राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर हो गए हैं. इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नीतिश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बिहार के हालात पर गंभीर चिंता जताई है.

एक्सपर्ट से जानें सच……’कैल्शियम से जुड़े इन मिथकों पर आसानी से लोग कर लेते हैं भरोसा…….

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा “भाजपा और नीतीश कुमार की साझेदारी ने बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है. पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर दिखा दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है. आज बिहार असुरक्षा और अपराध के दौर से गुजर रहा है. लूट, गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं. ऐसा लगता है जैसे अपराध यहां नया नॉर्मल बन चुका है. सरकार इस पर काबू पाने में पूरी तरह विफल दिख रही है.”

‘हत्या, लूट, गोली एक चीख है बदलाव की’

उन्होंने आगे कहा, “बिहार के प्यारे भाइयों और बहनों अब ये समय अन्याय सहने का नहीं है. जो सरकार अगर आपके बच्चों की सुरक्षा कर सकती, तो वो आपके भविष्य की भी जिम्मेदार नहीं हो सकती. हर हत्या, हर लूट, हर गोली एक चीख है बदलाव की. अब समय है एक नए बिहार का, जहां डर नहीं हो, विकास हो. इस बार आपका वोट सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बिहार को बचाने का है.”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य की कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान खेमका हत्याकांड पर भी चर्चा की गई. नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि कानून व्यवस्था राजग सरकार की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर