Bihar Land Survey 2024 : बिहार में जमीन मालिकों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने और लैंड का डेटा तैयार करने के लिए बिहार सरकार भू सर्वे करवा रही है। इस बीच नालंदा जिले में भी जमीन सर्वे का काम जारी है। जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में सर्वे की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है। जमीन पर हक जताने के लिए सर्वे कर्मी जमीन धारकों से आवश्यक दस्तावेज की मांग कर रहे हैं, जिनमें जमीन का खतियान महत्वपूर्ण कागज है।
जिनकी भी जमीन पुस्तैनी है, जिन्हें अपने पिता, चाचा, दादा जैसे पारिवारिक संबंधियों से यह हासिल हुआ है, उन्हें खतियान पेश करना आश्यक है। इस से ही जमीन पर अपना मालिकाना हक साबित किया जा सकता है। ऐसे सभी भूधारक जमीन सर्वे को लेकर अपनी पुश्तैनी जमीन के खतियान की नकल के लिए जिला राजस्व एवं अभिलेखागार कार्यालय में दौड़ लगाना शुरू कर चुके हैं। इसे हासिल करने में जमीन धारकों के पसीने छूट रहे हैं।
Weekend Sleep For Heart: नई रिसर्च में खुलासा…….’दिल की बीमारियां दूर करती है वीकेंड की नींद…..
प्रभारी पदाधिकारी, जिला अभिलेखागार, डॉ.राज कुमार ने बताया है कि जिनके पास भी पैतृक जमीन का खतियान पास में नहीं है, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि तमाम जमीनों के खतियान जिले के रिकॉर्ड रूम में उपलब्ध हैं। आवेदक वहां पहुंच कर रिकॉर्ड रूम के लिपिक से संपर्क साधें। उनके सहयोग से अपनी जमीनों का खाता, खेसरा और थाना नंबर देकर चिरकूट फाइल करें।
चिरकूट में दर्ज खाता खेसरा से कर्मी आपकी जमीन का खतियान खोज देंगे, जिसका पक्का नकल आपको उपलब्ध करा दिया जाएगा। इन दिनों खतियान की कॉपी निकालवाने के कार्य के लिए लिए ही प्रतिदिन सैकड़ों लोग चिरकूट फाइल कर रहे हैं। अपनी आवश्यकता के अनुसार आवेदक कार्य कराने पहुंचे। सभी की सहूलियत का ध्यान रखा जा रहा है।