Explore

Search

October 17, 2025 1:04 am

Bihar Politics: कहा माफ़ कीजिये, अब दुबारा नहीं बनना डिप्टी सीएम……’नए बंगले में शिफ्ट होते ही सम्राट चौधरी ने जोड़े हाथ…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज शनिवार को पांच देश रत्न मार्ग स्थित उपमुख्यमंत्री के सरकारी बंगाले में गृह प्रेवश कर लिया है। सरकारी आवास में प्रवेश करते ही सम्राट चौधरी ने बड़ा बय़ान दिया है। सम्राट के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल, आवास में प्रवेश करते ही सम्राट चौधरी ने हाथ जोड़ लिए हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या आप दुबारा डिप्टी सीएम बन पाएंगे तो सम्राट चौधरी ने कहा कि माफ करिए भाऊ… दोबारा नहीं बनना है डिप्टी सीएम…।

बता दें कि, आज यानी विजयादशमी के दिन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अपने नए बंगले में गृह प्रवेश किए हैं। पांच देश रत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला सम्राट चौधरी के नाम से आवंटित हुआ है। पहले इस बंगले में तेजस्वी यादव रहते थे। वहीं तेजस्वी यादव के बंगला खाली करने के बाद बंगले के सामान को लेकर विवाद हुआ था। वहीं बंगले विवाद को लेकर सम्राट चौधरी से सवाल किया गया कि जो भी इस बंगले में आता है उसका करियर खत्म हो जाती है क्या आपको भी लगता है कि आप दुबारा डिप्टी सीएम बन पाएंगे।

Health Tips: सेहत को होंगे ये साइड इफेक्ट्स……..’पपीते के साथ इन 5 चीजों को खाने की ना करें गलती……

इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नहीं बनना है भाई दुबारा डिप्टी सीएम…माफ करिए…। वहीं सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि, हमारे पिता ने हमें घर दिया है। छोटा है लेकिन वहां हमारे माता-पिताजी के आशीर्वाद से घर हैं हम उसी घर में रहेंगे। इस आवास से जनता के लिए यानी केवल सरकारी काम काज करेंगे।

सम्राट चौधरी ने कहा कि, मेरे लिए केवल बिहार का विकास मायने रखता है, एनडीए के लिए केवल बिहार का विकास मायने रखता है। बिहार की जनता भी केवल बिहार की जनता बिहार का विकास चाहती है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री के बंगले से जुड़ी बातों को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मैं स्पष्ट तौर पर समझता हूं सत्यनारायण भगवान का पूजा कर दिया इससे ज्यादा शुभ और  विजयदशमाी के दिन मैं यहां आया हूं इससे ज्यादा शुभ और क्या हो सकता है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर