Explore

Search

February 22, 2025 10:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bihar Politics: मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ तेजस्वी यादव को भी दिया सीधा संदेश…….’इस बार डिप्टी सीएम बनेंगे’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके वीआईपी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल मुकेश सहनी ने बुधवार शाम को मसौढ़ी में कार्यकर्ताओं के सामने खुद के डिप्टी सीएम बनने का दावा किया. दरअसल मुकेश सहनी ने मसौढ़ी में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा है कि अगली बार उन लोगों की सरकारी बनेगी तभी तो वह डिप्टी बनेंगे. इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि ऐसे ही माला पहनाना है. सरकार अपना बनेगा तब न सबका दुख-दर्द दूर होगा.

बोले- संभाजी महाराज से बड़ा कुछ नहीं…..’राज ठाकरे से मिले ‘छावा’ के डायरेक्टर, हटाया डांस सीन…….

बता दें, मुकेश सहनी फिलहाल निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पार्ट-3 कर रहे हैं. इस दौरान वह पटना से गया जा रहे थे. गया जाने के रास्ते में मसौढी में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोग से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार उनलोगों की सरकार बनेगी तब न हम डिप्टी सीएम बनेंगे. मुकेश सहनी के इस बयान के अब कई मायने निकाले जा रहे हैं. एक ओर तो इस बयान को कार्यकताओं का उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से दिया गया बयान बताया जा रहा है. वहीं दूसरी इसे तेजस्वी यादव के ऊपर दवाब डालने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है.

VIP के लिए विधानसभा चुनाव के लिए तेज की तैयारी

बता दें, इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विकासशील इंसान पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 8 मार्च एवं 9 मार्च को वाल्मीकि सभागार, वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान, वाल्मीकि नगर, बिहार में बुलाई है. इसके लिए उन्होंने पार्टी के कार्यकारिणी के सदस्यों को सूचना भी भेजी है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि 8 मार्च (शनिवार- 12.05 से शाम 5.00 बजे तक) राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्ष/जिला प्रभारी की बैठक आयोजित की गई है जबकि 9 मार्च (रविवार- 11.00 से शाम 5.00 बजे तक) राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी.

पारित किए जाएंगे कई प्रस्ताव

इस दौरान अमर शहीद जुब्बा सहनी शहादत दिवस समारोह और होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से संबंधित विषयों और आवश्यक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. साथ ही महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. इस बैठक में सभी कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर