Explore

Search

March 14, 2025 5:41 pm

Bihar News: एक विवाह ऐसा भी, पति की मौत के बाद ससुर से थाने में रचाई शादी, 4 बच्चों की मां है महिला

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक महिला ने पति की मौत होने पर अपने चचेरे ससुर से शादी रचा ली. घर-परिवार के लोगों ने शादी नहीं करायी तो थाने में जाकर पुलिसवालों की मौजुदगी में चचेरे ससुर से शादी रचा ली. मामला भोरे थाना क्षेत्र का है. महिला चार बच्चों की मां है और छह महीने पूर्व ही उसके पति की मौत हुई थी. दोनों की शादी के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव निवासी एक युवक की छह महीने पहले ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. पति की मौत होने के बाद सीमा देवी विधवा हो गयी. चार बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उसके सिर पर थी. अंदर ही अंदर वह टूट रही थी. इस दौरान एक माह से उसका दिल अपने ही चचेरे ससुर तूफानी साह पर आ गया और दोनों के बीच एक अलग ही रिश्ता बन गया.

जवाहरलाल नेहरू का वो भाषण, जिसमें बताया था भारतीयों को आलसी, 64 साल बाद PM मोदी ने ये दिया जवाब

दोनों के बीच बने रिश्ते की जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो मामला थाना पहुंचा. भोरे थाने में सीमा के परिजन विरोध कर रहे थे. उधर, सीमा अपने चचेरे ससुर से शादी के लिए दबाव बना रही थी. काफी मान मन्नौवल के बाद भी जब बात नहीं बनी, तो अंतत: दोनों ने शादी करने का फैसला किया. थाना परिसर में ही मिठाई और फूल माला तथा सिंदूर मंगा कर मंदिर के आगे दोनों ने शादी कर ली.

दोनों ने शादी के बाद खुशी जाहिर की. सीमा ने कहा कि मैं शादी से बहुत खुश हू और मुझे नई जिंदगी मिल गयी. वहीं, इस अनोखे शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर