Explore

Search

October 15, 2025 10:53 am

Bigg Boss शो को मिल गया नया होस्ट – OTT 3 से हो गई Salman Khan की छुट्टी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान

31 मई को मेकर्स की तरफ से शो का पहला प्रोमो जारी कर दिया है. जिसमें दिखाया है कि शो को सलमान खान (Salman Khan) नहीं बल्की 67 साल के अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट करने वाले हैं. शो का प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा – “बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन के लिए एक नया होस्ट और बिग बॉस की तरह, इनकी आवाज ही काफी है. पी. एस. – अनुमान लगाने के लिए कोई पुरस्कार नहीं. Bigg Boss OTT 3 इस जून में JioCinema प्रीमियम पर आ रहा है.”

Agnibaan: इसरो ने दी बधाई; स्पेस स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने अग्निबाण एसओआरटीईडी-01 को सफलतापूर्व लॉन्च किया…..

बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ को निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था. दूसरे सीजन की जिम्मेदारी सलमान खान (Salman Khan) के कंधों पर थीं. वहीं, अब तीसरे में अनिल कपूर (Anil Kapoor) जज की कुर्सी संभालने वाले हैं. वह पहली बार ‘बिग बॉस’ को होस्ट करने जा रहे हैं.

कब शुरू हो रहा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’?

शो की अनाउंसमेंट तो हो गई है, लेकिन अभी तक रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो शो जून में शुरू हो सकता है. इस बार शो में दलजीत कौर (Dalljiet Kaur), शिवांगी जोशी, शफक नाज, वायरल वड़ापाव गर्ल चंद्रिका, यूट्यूबर जैन सैफी और विक्की जैन नजर आ सकते हैं. शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर स्ट्रीम होगा.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर