Explore

Search

March 13, 2025 12:07 am

Bigg Boss OTT 3: चाहते हैं कि यह कंटेस्टेंट जीते…….’घर से बेघर होने के बाद कृतिका को सपोर्ट नहीं कर रहे अरमान…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है, फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर शो का विजेता कौन बनेगा और ट्रॉफी घर लेकर जाएगा। हाल ही में, बिग बॉस ओटीटी 3 के डबल एविक्शन ने गेम को और दिलचस्प बना दिया है। शो में हमेशा विवादों में रहने वाले अरमान मलिक भी घर से बेघर हो गए हैं। अब अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने बताया है कि वह शो में किसे सपोर्ट कर रही हैं।

अरमान मलिक ‘बिग बॉस ओटीटी ‘3 से बेदखल होने के देर रात पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में अरमान मलिक को पैपराजी से बातचीत करते हुए देखा गया। उन्हें बताया गया कि थप्पड़ की घटना के बाद विशाल पांडे के प्रशंसक उन्हें एलिमिनेट न किए जाने से नाराज थे।

Business Idea: जल्द बन जाएंगे करोड़पति, बंजर जमीन भी उगल रही है सोना………’जादुई फूलों की बढ़ी डिमांड……’

जब उन्हें बताया गया कि नेटीजंस उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं, तो अरमान ने विशाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, “फिर भी हम उनके बाद आए।”अरमान ने अपने बिग बॉस के सफर के बारे में भी बात की और कहा, “मजा आ गया”।

अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के बाहर होने के बाद, बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी के लिए पांच प्रतियोगी बचे हैं – सना मकबूल, साई केतन राव, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और नैजी। एक तरफ जहां अरमान मलिक की पत्नी भी शो में हैं, इसके बाद भी वह चाहते हैं कि रणवीर शौरी ट्रॉफी जीते। उन्होंने कहा, “पैसे उनके लिए मायने नहीं रखते। वह जीतने के हकदार हैं। मैं चाहता हूं कि वह ट्रॉफी उठाए।”

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर