Explore

Search

December 21, 2024 9:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Bigg Boss OTT 3: बताया कौन जीत सकता है इस सीजन की ट्रॉफी……..’तीन लोगों के बाहर होते ही एल्विश यादव ने लिया टॉप 3 का नाम…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। इस सीजन पहली बार एक साथ तीन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। शो से तीन स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के बाहर होते ही फैंस काफी हैरान हुए। शो से इस वीकेंड का वार में पहले दीपक चौरसिया को बाहर किया गया। उसके बाद सना सुल्तान और वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले अदनान शेख को बाहर किया गया। अदनान महज एक हफ्ते ही घर में टिक पाए। एलिमिनेशन के अलावा वीकेंड का वार में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव और फैजल शेख पहुंचे, जिन्होंने एक अलग ही माहौल बना दिया। ऐसे में अब एल्विश ने बताया कि कौन से तीन कंटेस्टेंट विनर बन सकते हैं।

एल्विश ने बताया कौन बन सकता है विनर

एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 3 में जाकर अपने दोस्त लवकेश कटारिया को फुल सपोर्ट किया। शो में एल्विश और फैजल शेख के बीच काफी बवाल भी देखने को मिला। दोनों ने एक दूसरे को जमकर रोस्ट किया। इसी बीच अब एल्विश ने biggbossott3.tazakhabar को दिए इंटरव्यू में बताया कि कौन इस सीजन की ट्रॉफी जीत सकता है। एल्विश से जब पूछा गया कि आप टॉप 3 में किसको देख रहे हो। इस पर एल्विश ने बिना देरी किए अपने फेवरेट और 3 स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के नाम लिए। इस पर एल्विश ने कहा कि टॉप 3 में मैं देख रहा हूं, लवकेश कटारिया को सना मकबूल को और विशाल पांडे को। एल्विश अब अपने दोस्त का नाम न लेते ऐसा हो सकता था। हालांकि, उन्होंने रणवीर शौरी और साई केतन का नाम नहीं लिया, जबकि उन्हें भी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है।

तीन बच्चों को लेकर छोड़ेंगी घर, कहा- ‘वह कृतिका संग रहें’ – Armaan Malik से तलाक लेंगी पहली बीवी Payal Malik

घर में होगा इन कंटेस्टेंट के बीच महायुद्ध

बिग बॉस ओटीटी से बीते वीकेंड का वार में पत्रकार दीपक चौरसिया के बाद सना मकबूल और अदनान शेख को भी बाहर कर दिया गया। इनके अलावा शो से वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, पौलोमी दास, पायल मलिक और नीरज गोयत का सफर खत्म हो गया है। ऐसे में अब घर में साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और  रैपर नेजी के बीच कांटे की टक्कर है। अदनान ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है।

अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 से एक झटके में दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दीपक चौरसिया के एविक्शन के बाद माना जा रहा था कि हाल फिलहाल में शायद कोई एविक्शन नहीं होगा, लेकिन बिग बॉस ने फिर एक बार गेम पलट दिया है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द खबरी, बिग बॉस तक और रीयल खबरी ने पोस्ट करके बताया है कि बिग बॉस हाउस दो बड़े खिलाड़ी वीकेंड के वार का शिकार हो गए हैं। जाहिर तौर पर इससे गेम का लेवल अब और भी ज्यादा टफ हो जाएगा।

कौन से दो खिलाड़ी हुए एविक्ट?

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए अदनान शेख और लगातार परफॉर्मेंस को लेकर सवालों के घेरे में बनी हुईं सना सुल्तान एविक्ट हो गई हैं। लव कटारिया और एल्विश यादव के कट्टर दुश्मन माने जाने वाले अदनान शेख जब घर में आए तो माना गया कि जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। हालांकि लव कटारिया से कुछ गिने चुने जुबानी झगड़ों के बाद दोनों की दोस्ती हो गई और ज्यादातर वक्त दोनों साथ में वक्त बिताते नजर आने लगे। अदनान शेख ने बातें की भी तो वो ज्यादातर बाहर की बातें होती थीं, जिनके लिए अदनान को बिग बॉस से डांट भी पड़ी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर