सलमान खान के बिग बॉस के 19वें सीजन में अब तक कुल 4 कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं. हाल ही में रविवार को वीकेंड का वार में जीशान कादरी घर से बेघर हुए हैं. बाहर आते ही उन्होंने कई अहम खुलासे किए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने दोस्त अमाल का भी असली रंग दिखाया है.
जीशान ने घर से बाहर आते ही कई क्लिप देखी हैं, जिनमें उन्होंने अमाल को उनके बारे में बुरा भला कहते सुना है. ये सुनकर अब जीशना का गुस्सा फूटा है. उनका कहना है कि उसे जो कहना था मेरे सामने बोलता. अब जीशान कादरी ने अमाल का दिखाया असली रूप दिखा है और कुनिका को झूठी औरत बताया है.
है.
है.
तार-तार हुई अमाल-जीशान की दोस्ती
big boss के घर से बाहर आते ही जीशान कादरी ने न्यूज 18 शोशा से एक्सक्लूसिव बातचीत में घर को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा, ‘ मैंने बाहर आकर देखा कि अमाल तो असल माएने में मेरा दोस्त था ही नहीं. बाहर आने के बाद मैंने कई क्लिप्स देखीं और पाया कि वह नेहल के साथ बैठकर मेरी बुराई कर रहा है. उसने नेहल से कहा कि हम अलग ग्रुप बनाएंगे. क्योंकि मेरे साथ उसका काम पूरा हो चुका है. मैंने उससे ऐसी दोस्ती कर रखी थी कि उसे जो कहना है वो मुझे कह सकता था. लेकिन उसने मेरी बुराई मेरे पीछे से की, उसने मेरे साथ धोखा किया है. मैं हमेशा उसके हर जगह स्टैंड लेता था.’
कुनिका को बताया झूठी औरत
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने बताया, ‘कुनिका जैसे लोगों को जो लोग सपोर्ट कर रहे हैं वो भी गलत हैं. कुनिका जी एक बड़ी ही झूठी औरत हैं. एक नहीं कई बार मैंने उन्हें झूठ बोलते हुए पकड़ा है. वो घर में बेवजह एक बंद को पकड़ लेती हैं और उसको टारगेट बना लेती हैं.
बता दें कि रविवार को जीशान कादरी का वीकेंड के वार पर घर में सात हफ्तों का सफर खत्म हुआ था. आखिर में वह और अशनूर कौर साथ में थे. लेकिन वो कम वोटों के आधार पर बाहर हो गए थे.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप