बिग बॉस 19’ भी दर्शकों का दिल जीत रहा है. खासतौर पर वीकेंड के वार का तो लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. अब शो से नेहल और बसीर अली दोनों बाहर हो चुके हैं. लेकिन उनके जाने के बाद फरहाना भट्ट काफी इमोशनल नजर आईं.
‘बिग बॉस 19’ में नेहल और फरहाना भट्ट की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी. दोनों ने घर में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर किया था. लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच कोल्ड वार चल रहा था. ऐसे में अब नेहल के घर से जाने के बाद फरहाना काफी इमोशनल हो गईं. नेहल ने घर से निकलने से पहले अपनी भड़ास निकाली और कहा कि, ‘मैंने सच्चा प्यार किया था उससे. फिर भी उसने मुझे धोखा दिया.
गले तक लगकर नहीं गई मेरे
नेहल और बसीर के घर से बाहर जाने के बाद फरहाना स्विमिंग पूल में जाकर खूब रोईं. उन्होंने तान्या मित्तल से बात करते हुए कहा कि वह जाते जाते मुझसे गले तक नहीं मिलकर गई. मैंने जाते जाते भी उसका दिल दुखाया. तान्या उसे समझाती है और चुप कराती है, फरहाना कहती हैं कि बसीर ने मुझे गले लगाया. लेकिन नेहल ने फरहाना को गले नहीं लगाया. जाते जाते वह फरहाना से कहकर गईं कि ‘तुमने मेरा दिल तोड़ा है फरहाना. ’फरहाना ने बस इतना कहा कि कुनिका जी पर भरोसा मत करो.
मालती की खुशी का नहीं था ठिकाना
इवेक्शन से पहले एक टास्क भी हुआ था. इस टास्क में भी मालती ने नेहल को ही घर से बाहर जाने के लिए चुना था. बाद में जब नेहल और बसीर घर से बाहर हुए तो उन्होंने शहबाज से कहा कि‘अच्छा है चल अब कोई मुझे नेगेटिव तो नहीं बोलेगा. इसके जवाब मे्ं शहबाज ने मालती से कहा भी कभी तो तू कुछ अच्छा बोलाकर. बाद में शहबाज ने ये बात बाकी सारे घरवालों को भी बताई कि मालती ने ऐसा कहा है.
बता दें कि भले ही नेहल और बसीर घर से बेघर हो गए हों, लेकिन अब तान्या को लेकर घरवालों को साफ हो गया है कि जो कुछ किया वो मृदुल ने किया है, तान्या का इसमें कोई दोष नहीं था, लेकिन अब भी अमाल तान्या की बातों पर भरोसा नहीं करता. ये बात उन्होंने बीती रात शो में कही भी है.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






