Explore

Search

November 12, 2025 8:46 pm

बिग बॉस 19: अभिषेक बजाज ने एविक्शन पर तोड़ी चुप्पी – ‘प्रणित ने कhel गaya, लेकिन रिश्ते निभाए हमने’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस 19 में नजर आए अभिषेक बजाज को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें शो से इस तरह और इतनी जल्दी जाना होगा। शो देख रही ऑडियंस के लिए ये हैरान करने वाला एविक्शन था। अब शो से बाहर आ चुके अभिषेक ने खुद पहली बार इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अश्नूर, गौरव और प्रणित के बारे में खुलकर बात की। अभिषेक ने बताया कि वो शुरू से गेम में एक्टिव थे और अपना बेस्ट दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने गौरव खन्ना के उस कमेंट के बारे में भी बात की जो एक्टर के एविक्शन के बाद सामने आया था।

गौरव पर कसा तंज

दरअसल, अभिषेक के एविक्ट होने के बाद गौरव ने कहा था कि सही हुआ, ताकि अब अश्नूर अपना गेम अच्छे से खेल सके। इस पर अभिषेक ने हाल में एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा, “ये बोलना ही गलत है। अगर दो कंटेस्टेंट है और उनमें बन रही है। ऐसे तो मृदुल और जीके भी बहुत साथ में रहते हैं। तो ऐसे तो उनको भी जाना चाहिए तो दोनों का गेम दिखेगा। तो ऐसे तो नहीं दिख रहा था। कम से कम हम दोनों साथ थे।” अभिषेक ने गौरव पर तंज कसते हुए कहा, “मैं पहले दिन से गेम में अपना 100% दे रहा था। मैं डेढ़ महीने बाद या 2 महीने बाद मैं स्टार्ट नहीं कर रहा है।”

अश्नूर की तारीफ

बता दें, अपने इस इंटरव्यू में अभिषेक ने प्रणित के फैसले को गलत बताया और अश्नूर के गेम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अश्नूर बहुत सही और सम्मानजनक तरीके से गेम में है। उसका दिल बड़ा है और वो ईमानदारी से गेम खेल रही हैं। अभिषेक को निराशा है कि वो इतनी जल्दी शो से बाहर हो गए।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर