रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सारा अरफीन खान, शो के होस्ट रोहित शेट्टी के जाने के बाद फूट-फूटकर रोते नजर आ रही हैं। दरअसल, रोहित शेट्टी ने ‘शनिवार का वार’ के बाद अनाउंस किया कि इस हफ्ते अरफीन खान को सबसे कम वोट्स मिले हैं इसलिए उन्हें घरवालों से विदा लेकर शो से बाहर आना होगा। ऐसे में अपने पति के एलिमिनेशन की खबर सून सना टूट गईं।
सलमान की जगह ये दो सेलेब्स करेंगे शो को होस्ट………‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में आएगा ट्विस्ट……
सारा को राेता देख टूट गए अरफीन
सारा ने अरफीन को गले लगाया और कहा, ‘ये सब मेरे जन्मदिन वाले दिन नहीं हो सकता। मुझे यहां नहीं रहना। मैं यहां आपके लिए आई थी अपने लिए नहीं। ये सब बहुत मतलबी लोग हैं।’ सारा रो पड़ीं। सारा की बातें सुनने के बाद और उन्हें रोता देख अरफीन भी रोने लगे। ऐसे में रजत दलाल ने अरफीन को गले लगाया और कहा, ‘विश्वास रखो भाई! मैं इन्हें अच्छा सबक सिखाऊंगा।’
चिल्लाने लगीं सारा
सारा टूट गईं। वह चिल्लाने लगीं। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, सारा रोते-राेते बोलीं, ‘मुझे यहां नहीं रहना। यहां सब मतलबी लोग हैं। अब हंसो न, हंसो। हंसो अविनाश। आपने मुझे मेरा बर्थडे गिफ्ट दिया। आपका बहुत बहुत शुक्रिया।’ सारा यहीं नहीं रुकीं। वह अविनाश मिश्रा के पास गईं और उनके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने लगीं। इतना ही नहीं, सारा ने एलिस सिंह और ईशा कौशिक के पैर भी छुए और उनसे भी माफी मांगी। यहां देखिए ‘बिग बॉस 18’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो।