Explore

Search

October 16, 2025 2:42 pm

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर से हुए आउट…….’शो से साफ हुआ इस कंटेस्टेंट का पत्ता……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस 18 के लास्ट हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। लेकिन इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है। दरअसल, इस बार शो से बहार होने के लिए 2 नाम समने आ रहे थे, एक तेजिंदर बग्गा और एक एडिन रोज। इन दोनों में से जिनका सफर खत्म हुआ है वो हैं तेजिंदर बग्गा।

बिग बॉस से जुड़ी खबरें और अपडेट देने वाले द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक तेजिंदर बग्गा आउट हो गए हैं। इस खबर पर फैंस ने खूब रिस्पॉन्स किया है और ज्यादातर इस बात से खुश हुए हैं।

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने बेस्टफ्रेंड विवियन को किया नॉमिनेट……..‘बिग बॉस’ के घर में रिश्तों की डोर पर चली कैंची……

लोगों के रिएक्शन

किसी ने लिखा कि फाइनली, आउट तो हुए। इतने टाइम से वह शो में कुछ नहीं कर रहे थे। किसी ने लिखा कि अच्छा हुआ, लेकिन साथ में एडिन होती तो और मजा आता। वहीं एक ने लिखा यह तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था।

बता दें कि इस हफ्ते शो से बहार होने के लिए विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, एडिन रोज और चाहत पांडे भी नॉमिनेट हुए थे।

करण को लगी चोट

शो की बात करें तो फिलहाल अविनाश मिश्रा, टाइम गॉड बने हुए हैं। उनके टाइम गॉड बनते ही घर में पहला टास्क हुआ जिसमें बिग बॉस ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन से बचने का मौका दिया था। इस दौरान करण वीर मेहरा को रजत दलाल की वजह से चोट लग जाती है। एक्टर के चेहरे से खून आ जाता है और इससे वह काफी भड़ जाते हैं। करण ने सबके सामने फिर ये भी ऐलान किया कि अबसे वह भी हर टास्क में ऐसा वाइल्ड खेलेंगे और सब खुद को बचाकर रखें।

करण की बात सुनकर सारा अरफीन खान और कशिश कपूर उन्हें समझाती हैं, लेकिन जब वह नहीं सुनते तो दोनों से उनकी बहस हो जाती है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर