Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 8:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bigg Boss 18: फैंस बोले ‘शर्म आनी चाहिए’……..’अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को घर से बेघर करने के लिए किया नॉमिनेट…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह की दोस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही है। खासकर, विवियन और अविनाश जिस तरह से घर में एक-दूसरे के लिए खड़े होते हैं और विवियन जिस तरह अविनाश को प्रोटेक्ट करते हैं, अगर कोई उनके दोस्तों के खिलाफ खड़ा होता है, तो जिस तरह वह अपने दोस्तों का बचाव करते हैं, ये बात ऑडियन्स का दिल जीत रही है। यूं भी विवियन के शो को जीतने की काफी उम्मीद जताई जा रही है। कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें अविनाश, विवियन के खिलाफ कुछ बोलते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद अविनाश की दोस्ती पर सवाल उठने लगे थे पर शो के अंदर दोनों की दोस्ती का रिश्ता पहले जैसा ही नजर आ रहा था। लेकिन, कल जो प्रोमो सामने आया है, उसने घर के सदस्यों और फैंस सभी को शॉक कर दिया है। कल के प्रोमो में नॉमिनेशन टास्क दिखाया गया और इस टास्क के दौरान, अविनाश ने विवियन को एक बहुत ही सिली रीजन के चलते नॉमिनेट किया। इसकी वजह से अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

Banana Benefits: जानिए कैसे……’क्या सर्दी में केला खाना सेहत के लिए फायदेमंद है…..

अविनाश ने किया विवियन को नॉमिनेट

बिग बॉस 18 में आज इस हफ्ते के नॉमिनेशन होंगे। कल इसका प्रोमो आउट हुआ है। नॉमिनेशन में अविनाश ने विवियन को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। इस बात से जहां घर के अंदर सभी हैरान हो गए। वहीं, जैसे ही ये प्रोमो सामने आया, फैंस विवियन को सपोर्ट करने लगे और अविनाश को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट करने की वजह, उनका, शिल्पा और करण के रिश्ते का उलझा हुआ एंगल बताया जिसे कोई भी सुलझा नहीं रहा है। यह वजह, किसी के भी गले से नहीं उतरी और फैंस, अविनाश को भला-बुरा कहने लगे।

विवियन को नॉमिनेट करने की वजह से ट्रोल हो रहे हैं अविनाश

यह प्रोमो जैसे ही सामने आया, लोग अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर सवाल उठाने लगे। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा कि अविनाश गेम खेल रहे हैं, जबकि विवियन ने हमेशा दिल से रिश्ता निभाया है। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि दोस्त को धोखा देने के लिए अविनाश को शर्म आनी चाहिए।

क्या अब घर में बदल जाएगा अविनाश-विवियन के रिश्ते का समीकरण?

बिग बॉस के घर में इन दोनों का रिश्ता शो की शुरुआत से ही काफी मजबूत रहा है। सोशल मीडिया पर भी घर के अंदर की दोनों की कई क्लिप्स वायरल होती रहती हैं। हाल ही में जब जर्नलिस्ट घर के अंदर आए थे, तो भी इनके रिश्ते के बारे में काफी बात हुई। उस वक्त अविनाश ने यह कहा था कि विवियन डीसेना शो की शुरुआत में उनसे दोस्ती करने आए थे, वो विवियन के पास नहीं गए थे। यह स्टेटमेंट फैंस को काफी रूड लगा था। हालांकि, इस इंटरव्यू में अविनाश ने यह भी कहा था कि उनका और विवियन का रिश्ता घर के बाहर भी ऐसे ही मजबूत रहेगा पर अब अविनाश के विवियन को नॉमिनेट करने के बाद, दोनों के रिश्ते का समीकरण कैसे बदलता है, यह देखना होगा। फैंस फिलहाल दोनों को सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज से भी कम्पेयर कर रहे हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर