Explore

Search

December 23, 2025 2:12 am

Bigg Boss 18: खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा…….’करण वीर मेहरा के साथ क्या है चुम दरांग के रिश्ते की सच्चाई……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस 18 को अपना विजेता मिल गया है। चुम दरांग ने करण वीर मेहरा के साथ रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। सलमान खान के शो पर करण वीर मेहरा की जर्नी अपने आप में अलग रही है। करणवीर की दोस्ती कई लोगों से रही, घर में चुम दरांग के साथ उनका एक खास बॉन्ड रहा है। दोनों को घर में कई बार फ्लर्ट करते भी देखा गया। इनके रिश्ते को लेकर घर में कई बार बात हुए। सलमान खान ने भी वीकेंड के वार में करण वीर मेहरा से इस बारे में बात की।

Bigg Boss 18: ईशा के लिए आएंगे शालीन भनोट……..‘बिग बॉस’ के घर में दोबारा होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस……

चुम दरांग ने कही ये बात

शो के फिनाले के बाद करण वीर मेहरा अपने रोमांटिक बॉन्ड पर बात की। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में चुम ने कहा कि हमारी दोस्ती बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सिर्फ घर के अंदर के लिए दोस्ती नहीं की थी। घर के बाहर भी हमारी दोस्ती जारी रहेगी। जब चुम से पूछा गया कि वो और करण रोमांटिक रूप से साथ हैं तो एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा मुझे नहीं पता।

ट्रॉफी को लेकर बोलीं चुम

बिग बॉस 18 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक चुम दरांग भी थी, आखिरी में वो रेस से बाहर हो गई और करण वीर जीत गए। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं खुश हूं, थोड़ी निराश हूं कि मैंने ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन मैं टॉप 5 में शामिल रही।

घर के अंदर दिखा दोनों का प्यार

चुम दरांग और करणवीर मेहरा के बीच बहुत गहरी दोस्ती और थोड़ा प्यार भी देखने को मिला है। चुम दरांग और करण वीर से उनके रिश्ते को लेकर घर में गई मीडिया ने भी बात की। दोनों को घर में रोमांटिक होते देखा गया। अब घर से बाहर आने के बाद उनका प्यार और दोस्ती अब कायम रहती है या नहीं इस बारे में सभी जानना चाहते हैं।

चूम दरांग से आगे क्या रिलेशनशिप रहेगा 

मीडिया ने जब करण वीर मेहरा से पूछा कि उनका शो से बाहर आने के बाद प्रतियोगी चूम दरांग से कैसा रिश्ता रहेगा? इस पर करण का जवाब था- ‘चूम दरांग ने कहा था कि पहले ट्रॉफी जीतकर लाओ, फिर देखते हैं।’ दरअसल, शो के दौरान करण वीर मेहरा और चूम दरांग के बीच एक अलग तरह की केमिस्ट्री देखी गई थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। अब शो से बाहर आने के बाद इनका रिश्ता कैसा रहेगा, इस बारे में फैंस जानना चाहते हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर