Explore

Search

October 15, 2025 12:40 am

Bhopal News:: भोपाल में लावारिस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ नकदी बरामद, छिपाने वाले की हुई पहचान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भोपाल के जंगल में मिले करीब 10 करोड़ कैश और 52 किलो सोने के ‘धनकुबेर’ मालिक का पता चल गया है। सूत्रों के मुताबिक, सोने और कैश का मालिक आरटीओ का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा है। लोकायुक्त छापे में उसके घर से भी भारी मात्रा में कैश, गहने और संपत्तियों के कागजात मिले हैं। पता चला है कि जिस बिल्डर सीएस गौर के नाम पर कार रजिस्टर्ड है वह सौरभ शर्मा का पार्टनर है।

इससे पहले गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरव शर्मा के ठिकानों छापे के दौरान दो करोड़ 85 लाख रुपए कैश, एक करोड़ रुपए मूल्य के सोने, चांदी के गहने और अनेक अचल संपत्ति में निवेश संबंधी दस्तावेज जप्त किए थे। इसके अलावा उसके कितने बैंक लॉकर्स हैं, यह भी पता लगाया जाएगा।

फिलहाल आरोपी सौरभ शर्मा लोकायुक्त पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है। छापे की कार्रवाई के दौरान आरोपी सौरव शर्मा के परिजन घर पर मौजूद थे। आरोपी शहर के बाहर है और फिलहाल उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। परिजनों ने उसके मुंबई में होने की जानकारी दी, जबकि कुछ लोगों ने उसके दुबई जाने के बारे में बताया।

बताया जा रहा है कि लोकायुक्त के छापे के दौरान गाड़ी में सोना और कैश को ठिकाने लगा दिया गया था। सफेद रंग की इस इनोवा कार को मेंडोरी-कौशलपुर रोड पर एक जंगल में छिपा दिया गया था। पुलिस को रात को जंगल में लावारिस कार मिलने की सूचना मिली। रात करीब दो बजे 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने जंगल से कार को बरामद किया।

न्यूज एजेंसी एनएनआई को डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया, ‘गुरुवार रात उन्हें मेंडोरी-कौशलपुर रोड पर जंगल में एक लावारिस कार की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में 7-8 बैग रखे हुए मिले। आशंका है कि पिछले कुछ दिनों से शहर में चल रही इनकम टैक्स और अन्य एजेंसियों की छापेमारी की वजह से किसी ने इस संपत्ति को यहां छिपा दिया होगा।’ रात को पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी। कार के शीशों को तोड़कर बैग बाहर निकाले गए। बैग की तलाशी ली गई तो इसमें करीब 52 किलो सोना मिला, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ आंकी जा रही है। बैग में 9.86 करोड़ रुपए कैश भी मिले हैं।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर