auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 3, 2025 1:49 pm

Bharti Singh Health Update: बेटा गोला हाथ पकड़कर मां को ले गया घर, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं ‘भारती सिंह’….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कॉमेडियन भारती सिंह अपनी बातों से हमेशा लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं. सभी को हंसाने वाली भारती बीते कुछ दिनों से दर्द में थीं. उन्हें कुछ दिन पहले बहुत ज्यादा पेट में दर्द हुआ था उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पता चला था कि उनकी किडनी में स्टोन है. भारती अपने व्लॉग में फैंस को अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट देती रहती थीं. उनकी गॉलब्लेडर सर्जरी हुई थीं. जिसमें स्टोन को निकाल लिया गया है. 3-4 दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट रहने के बाद भारती पर आखिरकार डिस्चार्ज हो गई हैं. उन्होंने अपने डिस्चार्ज होने की जानकारी लेटेस्ट व्लॉग में दी है.

भारती अपने व्लॉग के जरिए लोगों को अपनी हेल्थ का अपडेट दे रही थीं. सबसे ज्यादा वो अपने बेटे गोला को याद करके परेशान हो रही थीं. क्योंकि बच्चों को हॉस्पिटल में लाना मना होता है. मगर जैसे ही भारती को डिस्चार्ज होने की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत गोले को अपने पास हॉस्पिटल बुला लिया.

मां को घर ले गया गोला

भारती ने अपने व्लॉग में दिखाया है कि कैसे जब गोला उनसे मिलने आता है तो खुश हो जाता है. गोले के लिए भारती टॉयज भी मंगाती हैं. उसके बाद भारती को डिस्चार्ज कर दिया जाता है और गोला अपनी मां को हाथ पकड़कर हॉस्पिटल से घर लेकर जाता है.

‘भारत से आए मिलिटरी प्लेन हैं: इंडियन सैनिकों के लौटते ही निकली मालदीव की हेकड़ी, लेकिन पायलटों को उड़ाना नहीं आता….

दिखाई पथरी

भारती घर आने के बाद वीडियो में स्टोन दिखाती हैं जो सर्जरी में गॉलब्लेडर से निकलती है. उसके बाद वो स्टोन को भला-बुरा कहती हैं जिसकी वजह से उन्हें इतना दर्द हुआ था. हालांकि अब भारती की तबीयत एकदम ठीक है और वो अब घर आ चुकी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो भारती सिंह इन दिनों डांस रियलिटी शो डांस दीवाने होस्ट कर रही हैं. इस शो को माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी जज कर रहे हैं. जिस दिन भारती हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं उस दिन उन्हें डांस दीवाने का शूट करना था. उन्होंने सोचा था कि शूट कंप्लीट करने के बाद वो एडमिट हो जाएंगी हालांकि उनका दर्द इतना बढ़ गया कि शूट को बीच में छोड़कर ही उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login