बांदीकुई। दौसा जिले के रसद अधिकारी हितेश कुमार मीणा से शिष्टाचार मुलाकात हुई। प्रदेश अध्यक्ष हिंदू सनातन वाहिनी राजस्थान के विधानसभा बांदीकुई से एमएलए प्रत्याशी राम अवतार योगी भांवता ने रसद अधिकारी हितेश कुमार मीना से मिल कर कहा कि जिले में नए आवाम स्थापित होंगे हमें ऐसी आपसे उम्मीद है। साथ ही रसद अधिकारी हितेश कुमार मीणा ने योगी कहा की हम सब साथ मिलकर जिले में अच्छे कार्य करेंगे। ज्यादा से ज्यादा जनता को लाभ मिल सके इस दिशा में कार्य करेंगे।