राजगढ़ । गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ला में कार्यक्रम रखा गया दिनेश गुरु जी ने बताया कि जिसमे जितेन्द्र कुमार मीना पुत्र हरिराम मीना के द्वारा पांच ऑफिस कुर्सी दी गई। जितेंद्र कुमार मीना रेलवे विभाग में टीटीई के पद पर कार्यरत है। जितेंद्र पूर्व में इसी बड़ला विद्यालय के छात्र रहे है और बड़ला विद्यालय विकास समिति के सदस्य है। पूर्व मे बड़ला विद्यालय विकास समिति के द्वारा विद्यालय में अनेक विकास कार्य किये जा चुके है। प्रधानाध्यापक गणेश राम चौधरी और संतोष कुंडारिया के द्वारा माला पहनाकर और साफा पहनाकर जीतेन्द्र और हरिराम मीना का स्वागत किया। शिक्षक समरथ लाल मीना के द्वारा शिक्षा के महत्व के बारे मे बताया गया। इस अवसर पर सुनीता,भाग्यश्री,अनिल,सुमन उमा,अनीता उपस्थित रहे। मंच का संचालन स्थानीय विद्यालय के अध्यापक दिनेश कुमार सैनी के द्वारा किया गया
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
राजस्थान