Explore

Search

November 14, 2025 6:07 am

कारोबारी की हत्या के लिए दी गई थी सुपारी! ’10 लाख देंगे, गोपाल खेमका को ठिकाने लगा दो’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजधानी के साथ पूरे बिहार को हिला करके रख देने वाले मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने गोपाल खेमका को गोली मारने वाले शूटर को अपने गिरफ्त में ले लिया. इस हत्याकांड में सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है वह काफी चौंकाने वाली है.

बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका की हत्या करने के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. हालांकि यह अभी जांच का विषय है कि सुपारी किसने दी थी और आखिर गोपाल खेमका की हत्या क्यों कराई गई?

Health News: जानिए एक्सपर्ट की राय…….’क्या रोज़ाना स्ट्रेचिंग और वॉक से हड्डियां फिट रहती हैं!

एक आरोपी का एनकाउंटर

गोपाल खेमका हत्याकांड के एक आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर किया है. ये आरोपी अवैध हथियार बनाता था और उसे बेचने का काम करता था. SIT और STF की टीम हत्याकांड की जांच के दौरान रेड करने गई थी. पुलिस को देखते ही अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में कुख्यात विकास उर्फ राजा मारा गया.

शूटर को मिले थे एक लाख

सोमवार को इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस को तब सफलता मिली, जब पुलिस ने उमेश नाम के एक शूटर को राजधानी के सिटी इलाके से गिरफ्तार किया. अब तक की जानकारी के अनुसार गोपाल खेमका की हत्या के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. इसमें से उमेश नाम के शूटर को एक लाख रुपए दिए गए थे.

बुजुर्ग के फ्लैट पर रुका था…

शनिवार की रात वारदात को अंजाम देने के बाद उमेश वहां से फरार हो गया था. उमेश, गोपाल खेमका के आवास से थोड़ी ही दूर पर स्थित छज्जू बाग के उदयगिरी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में जाकर के छुप गया था. जिस फ्लैट में उमेश छुपा हुआ था, उस फ्लैट में एक बुजुर्ग भी रहते हैं. पुलिस ने बुजुर्ग को भी हिरासत में ले लिया है.

पुलिस को क्या-क्या मिला?

इस हत्याकांड में गंगा नदी के किनारे से पुलिस ने उस हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था. साथ ही यह जानकारी भी सामने आ रही है कि पुलिस ने स्कूटी को भी बरामद कर लिया है.

मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद पुलिस जांच में लग गई थी. फिलहाल पुलिस को यह सफलता मिली है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पुलिस की तरफ से इस पूरे मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा. गोपाल खेमका की हत्या के बाद से ही राज्य में राजनीति चरम पर है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर के राज्य सरकार को अपने निशाने पर रखे हुए हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर