लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन उस समय गरमा गर्मी का माहौल देखने को मिला जब भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स के बीच मैदान पर तीखी बहस हो गई. यह घटना भारतीय की दूसरी पारी के 35वें ओवर की आखिरी गेंद के दौरान हुई, जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींच लिया. हालांकि, इस मुकाबले में कई मौकों पर दोनों टीमों के बीच ये पल देखने को मिले हैं.
इंग्लिश गेंदबाज से भिड़े जडेजा
दरअसल, टीम इंडिया की दूसरी पारी का 35वां ओवर ब्रायडन कार्स ने फेंका. इस ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा एक रन लेने के कोशिश में दौड़ रहे थे, तभी उनकी इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स से टक्कर हो गई. इस टकराव के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, और देखते ही देखते माहौल गरमा गया. दोनों की बहस इतनी बढ़ गई कि बाकी खिलाड़ी भी बीच में आ गए. स्थिति को संभालने के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बीच-बचाव करना पड़ा, ताकि मामला और बिगड़ने से बच सके.
इन खिलाड़ियों के बीच भी हुई बहस
यह पहला मौका नहीं था जब इस टेस्ट मैच में तनावपूर्ण पल देखने को मिले. पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया, और कई बार खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की तकरार हुई. चौथे दिन के अंत में भी ब्रायडन कार्स और आकाश दीप के बीच कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. ब्रायडन कार्स को उस समय बल्लेबाजी कर रहे आकाश दीप से कुछ कहते हुए देखा गया था, जिसपर आकाश दीप ने भी कुछ इशारा किया था.
वहीं, तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान और इंग्लैंड ओपनर जैक क्रॉली के बीच भी बहस देखने को मिली थी. दिन के अंत मेंजैक क्रॉली समय की बर्बादी कर रहे थे. जिस पर शुभमन गिल बुरी तरह बिफर उठे थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
