जयपुर/करौली, 14 अप्रैल। करौली जिले की सूरौठ थाना पुलिस की टीम ने चेन स्नेचिंग व चोरी की वारदात करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा कर दो महिला सहित 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस, पांच धारदार हथियार व चोरी किया मंगलसूत्र बरामद किया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए तीन अन्य थानों कोतवाली हिंडौन, नई मंडी व सदर हिंडौन ने सीआईएसएफ कंपनी के साथ गैंग के अलग अलग डेरों पर दबिश दी थी।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुख्य रूप से राजस्थान के कोटा, बूंदी, बारां, अजमेर, रेलवे जयपुर, सवाई माधोपुर, गंगापुर व भरतपुर में आपराधिक घटनाएं करते हैं। गैंग की महिला सदस्य भीड़भाड़ में महिलाओं का ध्यान भटका कर चेन स्नेचिंग, वहीं गैंग के पुरुष सदस्य जेब तराशी किया करते हैं।
एसपी उपाध्याय ने बताया कि इस गैंग की सभी सदस्यों ने शरीर व हाथों पर एक ही पैटर्न की विशेष लकीरें और अपने गैंग के सदस्यों व परिजनों के नाम के विशेष टैटू गुदवा रखे हैं। चोरी करने से पहले इस गिरोह के सदस्य अपनी इष्ट देवी की पूजा कर उन्हें खून चढ़ाते हैं। जिला पुलिस ने इनके बारे में कैला देवी, महावीरजी, झील का बाड़ा आदि मेलों में अलर्ट मैसेज भेज आमजन से अपील की है कि कटी लकीरें व टैटू गुदे महिला पुरुष दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इन्हें किया गिरफ्तार
जमना बाबरी पत्नी बुद्ध निवासी कच्ची बस्ती कुन्हाड़ी कोटा हाल रणजीत नगर कच्ची बस्ती भरतपुर, गंगा पुत्री कन्हैया बाबरी निवासी कच्ची बस्ती थाना कुन्हाड़ी, मंगल बाबरी पुत्र सरवन (23) निवासी रणजीत नगर कच्ची बस्ती भरतपुर, कन्हैया बाबरी पुत्र लखन (45) निवासी बापू नगर कच्ची बस्ती थाना कुन्हाड़ी, राम प्रसाद बाबरिया पुत्र पन्ना राम (60) निवासी कच्ची बस्ती थाना माउंट टाउन जिला सवाई माधोपुर, कन्हैया बाबरी पुत्र कालूराम, करण पुत्र सजना (23) एवं रामचरण बाबरी पुत्र सूरजपाल (20) निवासी थाना लाखेरी जिला बूंदी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में एक अन्य आरोपी गिरधारी बाबरी पुत्र किशन (32) निवासी कच्ची बस्ती रंजितनगर को हिरासत में लिया गया। थाना नदबई भरतपुर में 7 साल से वांछित होने के कारण उन्हें सौंपा गया।
ये किया बरामद
महिला जमुना के पास से चुराया गया मंगलसूत्र, मंगल बाबरी के पास से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस व अन्य 5 पुरुष आरोपियों से एक-एक धारदार हथियार बरामद किया गया।
एसपी उपाध्याय ने बताया कि 12 अप्रैल से कस्बा सूरौठ में रियासत कालीन तीन दिवसीय गणगौर मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिलाएं विशेष रूप से श्रृंगार व आभूषण पहन के आती है। इस मेले के दौरान विजयपुर मुख्य चौराहे पर बातों में उलझा कर दो महिलाओं को अपना शिकार बनाकर गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी करने की घटनाएं हुई। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को बताया कि चोरी करने वाली महिलाओं के हाथ पर बहुत सारे टैटू गुदे हुए व लकीरें बनी हुई थी।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल व सीओ गिरधर सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सन्दिग्ध महिला जमना को रेलवे स्टेशन रोड से डिटेन किया। जिसने अपनी सगी बहन गंगा के साथ मिल घटना करना स्वीकार किया। इस पर गंगा को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर तीन अन्य थानों व सीआरपीएफ के साथ मिल अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर गिरोह के छह अन्य पुरुष सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
1 thought on “वारदात से पहले करते हैं इष्टदेवी की पूजा, हाथों व शरीर पर गुदवा रखे हैं गैंग सदस्य व परिजनों के नाम के विशेष टैटू”