Explore

Search

November 14, 2025 3:30 pm

बड़े टूर्नामेंट से पहले इस जगह पर टीम इंडिया करेगी तैयारी…..’BCCI ने उठाया खास कदम…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी जबकि स्क्वाड में कई धाकड़ खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर पाए इसीलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने एक खास जगह पर कैंप का आयोजन किया है जहां पर टीम इंडिया को तैयारी के लिए समय मिलेगा.

Skin Care Tips at home: आजमाएं ये होममेड 5 फेस मास्क……’घर में मौजूद चीजों से अपनी स्किन को बनाएं खूबसूरत…..

BCCI ने टीम इंडिया के लिए उठाया बड़ा कदम

टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है. इस वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के तैयारी के लिए विशाखापट्टनम में कैंप का आयोजन किया गया है. इस कैंप की शुरुआत 25 अगस्त से होगी और रिपोर्ट के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को एक दिन पहले बुलाया गया है. ये कैंप 10 दिन तक चलेगा.

वर्ल्ड कप 2025 के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों के अलावा 6 स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी इस कैंप में शामिल होना है. इस कैंप में इंडिया ए के भी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं जो इस समय ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच खेल रहे है. हालांकि, इंडिया ए के खिलाड़ियों का जुड़ना ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के बाद ही होगा. इंडिया ए को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का वार्म अप मैच खेलना है.

इस वजह से विशाखापट्टनम में कैंप

टीम इंडिया को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के अपने राउंड रॉबिन फेज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 अक्टूबर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA स्टेडियम में मैच खेलना है. भारतीय महिला टीम ने इससे पहले विशाखापट्टनम में अपना आखिरी मुकाबला 2014 में खेला था.

इस कैंप में सभी खिलाड़ियों की फिटनेस, फील्डिंग बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर पूरी तरीके से फोकस किया जाएगा. ये कैंप भारतीय महिला टीम के लिए भी काफी जरूरी होगा. उन्हें महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में 30 सितंबर को खेलना है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर