Explore

Search

May 9, 2025 10:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बीच मैदान हार्टबीट हुई चेक, थम गई फैंस की सांसे…….’Live मैच में बिगड़ गई विराट कोहली की तबीयत!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले गए. दिन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम 9 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इस तरह टीम को सीजन में चौथी जीत मिली. टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस जीत में भी अहम भूमिका निभाई. उनके बल्ले से एक और अर्धशतकीय पारी निकली. हालांकि, मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी, जिसने हर एक क्रिकेट फैन की टेंशन बढ़ा दी.

Live मैच में बिगड़ी विराट की तबीयत

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में विराट कोहली ने एक नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. लेकिन बल्लेबाजी के दौरान वह परेशानी में भी नजर आए. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के 15वें ओवर के दौरान विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन से अपनी हार्टबीट चेक करवाते हुए नजर आए. उन्हें रन भागने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद कोहली ने खुद संजू को हार्ट रेट चेक करने को कहा. हालांकि, उन्होंने खेलना जारी रखा.

बांग्लादेशी अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट…….’शेख हसीना की बढ़ीं मुश्किलें…….

विराट कोहली का ऐतिहासिक अर्धशतक

मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 173 रन बनाए थे. जिसके जवाब में विराट कोहली ने एक मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए. जिसके चलते आरसीबी ने 17.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ये टारगेट हासिल कर दिया. ये टी20 क्रिकेट में विराट का 100वां अर्धशतक था. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. वहीं, विराट दुनिया के सिर्फ दूसरे ही बल्लेबाज हैं जिसने ये कारनामा किया है. उसने पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 100 अर्धशतक लगाए थे.

विराट ने इस पारी के दौरान मौजूदा सीजन में 200 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया. वह इस सीजन अभी तक खेले गए 6 मैचों में 62.00 की औसत से 248 रन बना चुके हैं. उन्होंने ये रन 143.35 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं. वह ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल 5वें नंबर पर हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर