Explore

Search

November 13, 2025 1:24 am

बीच मैदान घटी ये घटना, डर गए कोहली…….’विराट की सुरक्षा में बड़ी चूक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी. पहले गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और फिर विराट कोहली की पारी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया. लेकिन मुकाबले के बाद एक ऐसी घटना घटी जिसने विराट कोहली को भी डर दिया. जयपुर में मैच के बाद विराट की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली.

विराट कोहली की सुरक्षा में बड़ी चूक

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. तभी एक फैन मैदान में घुसा और विराट के करीब पहुंच गया. फैन को अचानक आते देखकर विराट भी डर गए और उससे बचकर भागते हुए दिखाई दिए. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने विराट के पास पहुंचने से पहले ही फैन को पकड़ लिया.

बता दें, ये पहला मौका नहीं है. विराट जहां भी खेलने जाते हैं वहां उनकी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. इससे पहले आईपीएल 2025 के पहले मैच के दौरान भी एक फैन विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुस गया था. उसने विराट कोहली को गले लगाया था और उनके पैर भी छुए थे. पिछले सीजन भी कई बार फैंस सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर विराट कोहली के पास पहुंच गए थे.

Tips to Conceive: फर्टिलिटी में होगा सुधार…….’जल्दी करना चाहती हैं कंसीव तो डाइट में शामिल करें ये फल……

RCB को दिलाई एक आसान जीत

मुकाबले की बात की जाए तो RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुए. आरसीबी के गेंदबाजों के आगे राजस्थान की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 173 रन ही बना सकी. विराट आरसीबी ने इस टारगेट को 1 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने दमदार पारियां खेलीं. शॉल्ट ने 65 रनों का योगदान दिया. वहीं, विराट 62 रन बनाकर नाबाद रहे.0

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर