Explore

Search

November 13, 2025 10:52 pm

BCCI ने टूर्नामेंट बॉयकॉट करने की दी चेतावनी……’पाकिस्तान की मनमानी एशिया कप पर पड़ सकती है भारी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एशिया कप 2025 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में ठन गई है. जिसकी वजह से एशिया कप से भारत बॉयकॉट कर सकता है. BCCI 24 जुलाई को ACC की सालाना बैठक ढाका में होने का विरोध कर रहा है.

उसने इसकी जानकारी ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को पहले ही दे दी थी, लेकिन उनकी ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया है. अगर ACC की बैठक ढाका में होती है तो BCCI इसका बहिष्कार कर सकता है. श्रीलंका क्रिकेट की इस बैठक में शामिल होने से मना कर सकता है.

नहीं बढ़ेगा वजन: वेट लॉस कर रहे हैं तो; ये हेल्दी फैट वाली चीजें खाएं……

एशिया कप पर संकट के बादल

रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में मौजूदा हालात और बढ़ते राजनीतिक तनाव को देखते हुए BCCI ने पहले ही ACC की बैठक कहीं और कराने की मांग की थी. उन्होंने इसकी जानकारी ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को दे दी थी, लेकिन उनकी तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है. मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भी अध्यक्ष हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहसिन नकवी BCCI को बैठक में शामिल होने के लिए दबाव बना रहे हैं.

BCCI ने क्या कहा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी का कहना है कि एशिया कप तभी हो सकता है, जब ACC की बैठक ढाका की जगह कही और होगी. ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी BCCI पर बैठक में शामिल होने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर वो ढाका में बैठक करते हैं तो हम इसका बहिष्कार करेंगे. इस बीच खबर आ रही है कि भारत के अलावा श्रीलंका, ओमान और अफगानिस्तान भी इस बहिष्कार में शामिल हो गया है.

भारत को करनी है एशिया कप की मेजबानी

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को करनी है, लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है. ये टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी. लेकिन अभी तक न तो इसका शेड्यूल तय हुआ है और न ही इसका वेन्यू निश्चित हुई है. उम्मीद की जा रही है ये टूर्नामेंट सितंबर में हो सकता है. अगर ये टूर्नामेंट होता है तो पाकिस्तान अपने सभी मैच भारत में न खेलकर कहीं और खेलेगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर