Explore

Search

January 28, 2026 4:53 pm

हर महीने देता है इतनी पेंशन…….’अजीत अगरकर पर BCCI मेहरबान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का कार्यकाल बढ़ा दिया है, अब वो जून 2026 तक पद पर बने रहेंगे. आपको बता दें अजीत अगरकर जुलाई 2023 से टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन हैं और उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके अलावा, टीम इंडिया 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची थी. जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी.

Skin Care Tips at home: आजमाएं ये होममेड 5 फेस मास्क……’घर में मौजूद चीजों से अपनी स्किन को बनाएं खूबसूरत…..

IPL 2025 से पहले हुआ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू

बीसीसीआई ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के कॉन्ट्रैक्ट को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले रिन्यू किया गया था. एक BCCI अधिकारी ने बताया, उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने खिताब जीते और बदलाव (टेस्ट और टी-20 में) भी देखा. BCCI ने उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ा दिया था और उन्होंने कुछ महीने पहले इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था.

अजीत अगरकर की पेंशन

बीसीसीआई सभी रिटायर प्लेयर की तरह पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को भी पेंशन देता है. अजीत अगरकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 26 टेस्ट और 191 वनडे मैच के साथ 4 टी20 मैच खेले हैं, जिसके चलते उन्हें रिटायरमेंट पेंशन के टीयर 1 कैटेगरी में रखा गया है और उन्हें बीसीसीआई की ओर से हर महीने 70 हजार रुपए पेंशन मिलती है.

अजीत अगरकर के कुछ रिकॉर्ड

अजीत अगरकर का सिलेक्शन भारतीय क्रिकेट टीम में वैसे तो तेज गेंदबाज के तौर पर हुआ था, लेकिन महाराष्ट्र की ओर से वो ऑलराउंडर की भूमिका में खेला करते थे. इसी के चलते वनडे इंटरनेशनल मैच में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज हाफ सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड उनके नाम है, उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 बॉल पर अर्धशतक जमाया था. साथ ही अगरकर ने भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट पूरे किए हैं. उन्होंने 23 मुकाबलों में यह कारनामा किया था.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर