‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शनिवार को सलमान खान अपने गुस्से वाले अवतार में नजर आए। कहीं न कहीं सलमान को दिग्विजय सिंह राठी के एलिमिनेट होने का काफी बुरा लग रहा है। सलमान ने दिग्विजय के एलिमिनेशन पर चुम दरांग और शिल्पा शिल्पा शिरोडकर से सवाल किया कि आखिर उन्होंने उसे बचाने के लिए श्रुतिका से बात क्यों नहीं की। ऐसे में अब दिग्विजय का बिग बॉस से जाने के पहले उनका लास्ट मैसेज वायरल हो रहा है, जो उन्होंने घरवालों के लिए बोला।
जानिए फायदे……..’सर्दियों में खजूर खाने का क्या है सही तरीका……
दिग्विजय का लास्ट मैसेज वायरल
बिग बॉस 18 से बीते दिनों दिग्विजय सिंह राठी को घर से बेघर कर दिया गया। उनके एलिमिनेशन से खुद सलमान खान शॉक्ड हैं। ऐसे में अब दिग्विजय ने बिग बॉस के घर से बाहर होने के पहले अपना लास्ट मैसेज दिया है। दिग्विजय का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिग्विजय कहते हैं, ’11 लोग ऐसे जिनसे मैं बाहर नहीं मिलना चाहूंगा, उन्हें देखना नहीं चाहूंगा। मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल 48 दिन मैं जीकर आ रहा हूं। मुझे लग रहा है सब एक्टिंग कर रहे हैं। मैं भी खुद के ट्रॉफी उठाते देखना चाहता था। बिग बॉस की ट्रॉफी का अगर कोई हकदार है तो वो….।’ दिग्विजय नाम लेते उससे पहले ही वीडियो एंड हो गया। खैर आने वाले एपिसोड में इस सवाल का जवाब मिल ही जाएगा।
घर से अब तक बेघर हुए ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 के घर से बीते दिनों दिग्विजय सिंह राठी को बाहर का दिया गया है। दिग्विजय से पहले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, अदिति मिस्त्री, एलिस कौशिक, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। यही नहीं खबर ये भी है कि डबल एविक्शन के चलते घर से यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज को बाहर कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक इन दोनों के एलिमिनेशन की कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई।