‘बिग बॉस 18’ अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच गया है। ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में अब बस 10 दिन का समय बचा है और अभी तक घर में नौ सदस्य मौजूद है। ऐसे में बिग बॉस डबल एविक्शन की प्लानिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स मिड वीक में एक सदस्य को घर से बेघर करेंगे। वहीं दूसरे सदस्य को वीकेंड का वार पर गेम से आउट किया जाएगा।
कौन-कौन है नॉमिनेटेड?
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तीन सदस्य- रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे नॉमिनेटेड हैं। बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक रजत दलाल शो से आउट होंगे। बिग बॉस तक ने लिखा, ‘डबल एविक्शन कन्फर्म है! अंदाजा लगाइए कि इस बार कौन से 2 सदस्य एलिमिनेट होंगे? एक एविक्शन आज (बुधवार के दिन) होगा और दूसरा एविक्शन वीकेंड का वार पर होगा। इस बार रजत दलाल के बाहर होने की सबसे अधिक संभावना लग रही है।’
क्या बोल रही है पब्लिक?
कुछ लोग कह रहे हैं कि मेकर्स किसी भी तरह रजत दलाल को शो से बाहर करना चाहते हैं। एक ने लिखा, ‘ऑडियंस के वोट्स के आधार पर रजत बाहर नहीं हो पाएगा। ये लोग घरवालों के वोट्स के आधार पर रजत को बाहर करने की कोशिश करेंगे।’ दूसरे ने लिखा, ‘जिस तरीके से लव कटारिया को बाहर किया था ठीक उसी तरीके से रजत को भी बाहर करेंगे।’ वहीं कुछ लोग ये बात मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं कि रजत बाहर हो सकते हैं। वे कह रहे हैं कि श्रुतिका व चाहत एलिमिनेट होंगे और रजत टॉप 5 में पहुंचेंगे।