Explore

Search

October 15, 2025 9:03 am

Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर को मिल गया FCRA लाइसेंस…….’अब विदेशी भक्त भी खुलकर दे सकेंगे दान…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Banke Bihari Temple: केंद्र सरकार ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को FCRA लाइसेंस दे दिया है. यानी अब विदेशी भक्त मंदिर में खुलकर दान दे सकेंगे. मंदिर के संचालन के लिए कोर्ट द्वारा गठित प्रबंधन समिति ने इस लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था. कोर्ट की मंजूरी के बाद इस आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गई.

कोर्ट द्वारा गठित प्रबंधन समिति के आवेदन के अनुसार, मंदिर के खजाने में बहुत सारी विदेशी मुद्राएं हैं और वे आगे भी विदेशों से दान प्राप्त करने का इरादा रखते हैं.

बता दें कि बांके बिहारी मंदिर का प्रबंधन वर्तमान में कोर्ट द्वारा ही किया जा रहा है. इसके प्रबंधन के लिए कोर्ट ने एक समिति बनाई है जो इसके कामकाज देखती है. मंदिर पहले निजी प्रबंधन के अधीन था. पुजारियों के परिवार द्वारा इसका प्रबंधन किया जाता था.

स्काई फाॅर्स : भारतीय वायुसेना के शौर्य का जश्न,एक ब्लॉकबस्टर फिल्म!

बांके बिहारी मंदिर का निर्माण 550 साल पुराना है. पीढ़ी दर पीढ़ी यहां पूजा अर्चना का काम और प्रबंधन पुजारियों के परिवारों द्वारा ही देखा जाता रहा है. सेवायत गोस्वामी, सारस्वत ब्राह्मण और स्वामी हरिदास के वंशज इस मंदिर को चलाते रहे हैं. राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद इस मंदिर का प्रबंधन कोर्ट द्वारा गठित समिति ही देख रही है.

विदेशों से दान लेना है तो जरूरी है FCRA रजिस्ट्रेशन

राज्य सरकार के सूत्रों की मानें तो कि मंदिर के पास वर्तमान में सोने-चांदी और अन्य किमती सामानों के साथ ही 480 करोड़ रुपए का फंड है. इसमें विदेशी फंड भी शामिल है. इस विदेश दान का उपयोग करने के लिए और आगे भी विदेशी दान प्राप्त करने के लिए मंदिर को विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 के तहत रजिस्ट्रेशन की जरूरत थी. FCRA, 2010 के तहत गैर सरकारी संगठन और समूहों को विदेश से किसी भी तरह का फंड हासिल करने के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया था.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर