Explore

Search
Close this search box.

Search

October 11, 2024 1:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bank Holidays in October: आपके शहर में किस दिन होगी छुट्टी? नोट कर लें………’अक्‍टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अक्‍टूबर के महीने में कई बड़े त्‍योहार पड़ रहे हैं. गांधी जयंती से लेकर दशहरा तक तमाम बड़े त्‍योहार इस महीने में पड़ेंगे. ऐसे में बैंकों में भी छुट्टियां पड़ेंगीं. आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर (RBI Holiday Calendar) के हिसाब से देखें तो अक्‍टूबर के महीने में करीब 15 दिन बैंक बंद रहने वाले है. ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो इन तारीखों को कहीं नोट कर लें और इसके हिसाब से अपने काम को समय रहते निपटा लें. यहां जानिए अक्‍टूबर में किस दिन किस जगह होगी बैंकों की छुट्टी.

पत्नी शिबानी दांडेकर ने बताई वजह, डॉक्टर था हैरान………’शादी के 2 दिन बाद ही फरहान अख्तर ने करवाई थी कपल थेरेपी….

कब कहां बंद रहेंगे बैंक

1 अक्टूबर (मंगलवार): जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव
2 अक्टूबर (बुधवार): गांधी जयंती
3 अक्टूबर (गुरुवार): शारदीय नवरात्रि की शुरुआत और महाराजा अग्रसेन जयंती
6 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
10 अक्टूबर (गुरुवार): महासप्तमी
11 अक्टूबर (शुक्रवार): महानवमी
12 अक्टूबर (शनिवार): दशहरा और दूसरा शनिवार
13 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
14 अक्टूबर (सोमवार): दुर्गा पूजा (दसैन), गंगटोक (सिक्किम)
16 अक्टूबर (बुधवार): लक्ष्मी पूजा (अगरतला, कोलकाता)
17 अक्टूबर (गुरुवार): वाल्मीकि जयंती
20 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
26 अक्टूबर (शनिवार): परिग्रहण दिवस (जम्मू और कश्मीर) और चौथा शनिवार
27 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
31 अक्टूबर (गुरुवार): नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन और दिवाली

Bank Holidays in October 2024

राज्‍यों के हिसाब से होती हैं छुट्टियां

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है. हालांकि बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी क्‍योंकि छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं. लेकिन अगर आपका कोई ऐसा काम है जो बैंक में जाकर करना ही जरूरी है तो आपको इसे समय से निपटा लेना चाहिए.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर