auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 12:42 am

Bank Holidays 2024: जानें आपके शहर में कब-कब सरकारी छुट्टी, चेक करें RBI की लिस्ट………’लगातार 4 दिन तक बैंक रहेंगे बंद……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bank Holidays in October 2024: अक्टूबर के महीने में 31 में से करीब 15 दिन बैंकों में छुट्टी है। यानी अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो पहले से हॉलिडे शेड्यूल चेक कर लें और उसी के अनुसार अपनी विजिट प्लान करें। इस सप्ताह यानी 14 से 17 अक्टूबर के बीच लगातार चार दिन बैंक बंद हैं। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं। हम आपको बता रहे हैं कि आपके शहर में किस-किस दिन रहेगी बैंकों में सरकारी छुट्टी.

आज (14 अक्टूबर) सिक्किम में सभी प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर बैंकों में छुट्टी है। यह छुट्टी दुर्गा पूजा और दशैन के अवसर पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक दी गई है। गौर करने वाली बात है कि आरबीआई के मुताबिक, आज बैंकों में छुट्टी सिर्फ सिक्किम में ही है जबकि बाकी भारत के सभी राज्यों में सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज जारी रहेगा।

संजय तिवारी ने “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” के मेकर्स के खिलाफ सबूत किया पेश! कहा, “असली लेखकों को बचाने के लिए SWA में एक बदलाव की है जरूरत”

-आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, 15 अक्टूबर (मंगलवार) को दुर्गा पूजा (दशैन) के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

-इसके अलावा 16 अक्टूबर (बुधवार) को भी बैंक लक्ष्मी पूजा के मौके पर बंद रहेंगे। कोलकाता और अगरतला में इस दिन छुट्टी रहेगी।

-वहीं 17 अक्टूबर (गुरुवार) को महर्षि वाल्मीकि जयंती/काती बिहू के मौके पर आरबीआई ने छुट्टी दी है। इस दिन बेंगलुरू, गुवाहटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि अक्टूबर में दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली और महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) जैसे बड़े त्योहारों के चलते कई दिनों की छुट्टी है। लेकिन इन दिनों बैंकों में छुट्टी होने के बावजूद ग्राहक नेट बैंकिंग, ATM, मोबाइल एप्लिकेशन और बैंक वेबसाइट के जरिए बैंकिंग सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आरबीआई ने छुट्टियों को तीन कैटेगिरी में बांटा है। इनमें Real-Time Gross Settlement Holiday, Banks’ Closing of Accounts Holiday और Holidays Under the Negotiable Instruments Act शामिल हैं। बैंक महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं। 2015 में RBI ने प्राइवेट व PSU बैंक के हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रखने का फैसला किया था।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login