Explore

Search

November 15, 2025 10:33 pm

Bank Holiday: आपके शहर में कब रहेगी छुट्टी यहां करें चेक…..’जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अगर आपको भी जून के महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, जून 2025 में भारत में बैंक कुल 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे, जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ नियमित साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा घोषित इन छुट्टियों की सूची के अनुसार, बैंक ग्राहक समय से पहले अपने वित्तीय कार्यों की योजना बना सकते हैं.

Bigg Boss: बिग बॉस 19 में क्या 300 करोड़ पार करेंगे भाईजान…..’सलमान खान की फीस का नया रिकॉर्ड…..

जून 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट

  1. 1 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  2. 6 जून (शुक्रवार) बकरीद (केरल में बैंक बंद)
  3. 7 जून (शनिवार) बकरीद (गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर अन्य राज्यों में बैंक बंद)
  4. 8 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  5. 11 जून (बुधवार) संत कबीर जयंती / सागा दावा (सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद)
  6. 14 जून (शनिवार) दूसरा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश)
  7. 15 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  8. 22 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  9. 27 जून (शुक्रवार) रथ यात्रा / कांग (ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद)
  10. 28 जून (शनिवार) चौथा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश)
  11. 29 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  12. 30 जून (सोमवार) रेमना नी (मिजोरम में बैंक बंद)([NDTV India][1])

इन छुट्टियों में से कुछ राज्य-विशिष्ट हैं, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित राज्य की बैंक छुट्टियों की सूची की जांच करें. केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 6 जून (शुक्रवार) को बकरीद की छुट्टी है, वहीं 7 जून (शनिवार) को बकरीद के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे (कुछ राज्यों को छोड़कर). इसके बाद 8 जून (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी है. यानी इन शहरों में 3 दिन का लंबा वीकेंड हो सकता है.

ऐसे होगा बैंकिंग का काम

बैंक शाखाएं बंद होने के बावजूद, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगी. हालांकि, कुछ सेवाएं जैसे चेक क्लियरेंस, डिमांड ड्राफ्ट और पासबुक अपडेट केवल बैंक शाखाओं के माध्यम से ही संभव हैं, इसलिए इन कार्यों को समय रहते पूरा करना उचित होगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर