Explore

Search

November 14, 2025 3:25 am

Bank Holiday: जानें RBI ने क्यों दी है 4 सितंबर की छुट्टी…….’बुधवार को बंद रहेंगे सभी बैंक…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bank Holiday: बुधवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। 4 सितंबर 2024 को सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। इस बार सितंबर में भारत के सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक कुल 15 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं। अब बुधवार को बैंक बंद रहेंगे। यहां जानें RBI ने क्यों दी है बुधवार की छुट्टी।

बुधवार को बंद रहेंगे बैंक

ये दिवस असम में मनाया जाएगा। श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभव की पुण्य तिथि है। वे एक महान संत, कवि, नाटककार, और सामाजिक सुधारक थे, जिन्होंने असम में भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया और वैष्णव धर्म का प्रचार-प्रसार किया। असम में उनकी तिरोभव तिथि को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाता है। इस कारण असम में बुधवार 4 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे।

सितंबर में होंगे ये त्योहार

सितंबर में गणेश चतुर्थी, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, पंग-ल्हाबसोल जैसे कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2024 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।

Business Idea: सिर्फ एक ऑफिस खोलकर बैठिए, होगी अंधाधुंध कमाई………’कमाल का है यह बिजनेस…..

सितंबर 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट

4 सितंबर (बुधवार): त्रिभुवन तिथि (श्रीमंत शंकरदेव का तिथि); असम में बैंक बंद रहेंगे।

7 सितंबर (शनिवार): गणेश चतुर्थी; गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

8 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

14 सितंबर (शनिवार): कर्मा पूजा/पहला ओणम; केरल और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। यह दूसरा शनिवार होने के कारण सभी राज्यों में भी बैंक बंद रहेंगे।

15 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

16 सितंबर (सोमवार): मिलाद-उन-नबी; कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

17 सितंबर (मंगलवार): इंद्रजात्रा/मिलाद-उन-नबी; सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।

18 सितंबर (बुधवार): पंग-ल्हाबसोल; सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

20 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अगले दिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस; केरल में बैंक बंद रहेंगे।

22 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

23 सितंबर (सोमवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

28 सितंबर (चौथा शनिवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

29 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस रहेगी चालू 

छुट्टियों के दौरान आप सभी ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए अपने बैंकिंग काम कर सकते हैं।

RBI – सितंबर में छुट्टियों की लिस्ट

सितंबर 2024 4 7 14 16 17 18 20 21 23
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
रांची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद – तेलंगाना
छुट्टी का कारण तारीख (सितंबर महीना)
श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभव तिथि 4
गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनयकर चतुर्थी 7
कर्म पूजा/पहला ओणम 14
ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़त) 16
इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) 17
पांग- ल्हबशोल 18
ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार 20
श्री नारायण गुरु समाधि दिवस 21
महाराजा हरि सिंह जी जयंती 23
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर