Bank Holiday: बैंकों (Bank) की अहमियत हर इंसान के जीवन में बहुत अधिक है. बैंक में लोग पैसे (Cash Deposit) जमा करते हैं, चेक (Cheque) जमा करते हैं, पैसे निकालते हैं, एफडी (FD) कराते हैं और कई तरह की सेवाएं लेते हैं. कई बार किसी भुगतान के लिए आपको बैंक से डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft) भी बनवाने की जरूरत होती है. वहीं कई लोग होते हैं, जिनका बैंक से काफी काम पड़ता है, जैसे उन्हें अक्सर अपना कैश डिपॉजिट करना होता है या फिर चेक जमा करना होता है या डीडी बनवाना पड़ता है. अगर आप भी ऐसे लोगों की कैटेगरी में आते हैं तो आपको ये पता होना जरूरी है कि किस दिन बैंक खुला (Bank Open) है और कब बंद (Bank Close) है. अगस्त के महीने में बैंक करीब 12 दिन बंद रहेंगे. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट.
इन 3 दिन बंद रह चुके हैं बैंक
अगस्त के महीने में करीब एक तिहाई दिन गुजर चुके हैं. अब तक 3 अगस्त को शनिवार को अगरतला में केर पूजा के चलते बैंक बंद थे. 4 अगस्त को रविवार की वजह से छुट्टी रही. वहीं 8 अगस्त को Tendong Lho Rum Faat के चलते सिक्किम में बैंक बंद थे. अगस्त 2024 के महीने में कई त्योहार और महत्वपूर्ण दिन आ रहे हैं, जिनके कारण भी ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
‘शिव ज्योतिर्लिंगों’……….’3 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़!
ये 9 दिन भी बैंकों में है छुट्टी
आज 10 अगस्त को दूसरे शनिवार की वजह से बैंकों में छुट्टी है. वहीं इसके अलावा भी 8 दिन बैंक बंद हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट.
11 अगस्त- रविवार की छुट्टी
13 अगस्त- देशभक्त दिवस के मौके पर इम्फाल में बैंक बंद
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद
18 अगस्त- रविवार की छुट्टी
19 अगस्त- रक्षाबंधन के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद
20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद
25 अगस्त- रविवार की छुट्टी
26 अगस्त- जन्माष्टमी के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद
छुट्टियों के हिसाब से बनाएं प्लान
बैंक में छुट्टी रहने पर आप ऑनलाइन बैंकिंग की तमाम सुविधाओं का तो इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन जिन कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत है, वह नहीं हो पाएंगे. ऐसे में जरूरी है कि आप बैंक की छुट्टियों के हिसाब से ही प्लान बनाएं. अगर आप किसी काम के लिए घर से निकलने की सोच रहे हैं तो बैंक जाने से पहले ऊपर दी गई लिस्ट को जरूर चेक कर लें.