Bank Holiday: अगस्त का यह सप्ताह छुट्टियों से भरा हुआ है. इस सप्ताह लगातार 3 दिनों तक छुट्टियां रहेंगी. आने वाले शुक्रवार को 15 अगस्त यानी ‘स्वतंत्रता दिवस’ है. इस दिन नेशनल हॉलिडे है. इस दिन बैंक, बीमा कंपनियां और ज्यादातर दफ्तर बंद रहेंगे. इसके अगले दिन 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है.
इस दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे और कुछ राज्यों में खुले रहेंगे. इसके बाद 17 अगस्त, रविवार का दिन है, जिस दिन सभी दफ्तरों में साप्ताहिक छुट्टी रहती है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम करने हैं, तो पहले से योजना बना लें.
Health Tips: वजन तो इस तरह रखें खुद को मोटिवेटिड…..’धीरे-धीरे कम हो रहा है!
किन-किन जगहों पर जन्माष्टमी के दिन बैंक बंद और खुले रहेंगे?
जन्माष्टमी के दिन दिल्ली-एनसीआर में नोएडा और गाजियाबाद के सभी बैंक शाखाओं में छुट्टी रहेगी, हालांकि दिल्ली में उस दिन सामान्य दिनों की तरह सभी बैंक शाखाएं खुली रहेंगी. जन्माष्टमी के दिन मुंबई में भी सभी बैंक शाखाएं खुली रहेंगी.
इसके अलावा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू, बिहार, गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, श्रीनगर और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
वहीं त्रिपुरा, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, गोवा और हिमाचल प्रदेश में इस दिन बैंक खुले रहेंगे.
अगस्त में और किन-किन दिन बैंक बंद रहेंगे?
19 अगस्त को मणिपुर में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के जन्मदिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
25 अगस्त को असम में श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि के वजह से बैंक बंद रहेंगे.
27 अगस्त को गुजरात, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश में गणेश चतुर्थी के त्योहार के अवसर पर बैंक में छुट्टी रहेगी.
