Explore

Search

January 15, 2026 12:50 pm

बांग्लादेशी क्रिकेटर्स करेंगे T20 World Cup 2026 का बॉयकॉट, बोर्ड निदेशक के इस्तीफे की मांग तेज

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

(15 जनवरी 2026, गुरुवार – सुबह 11:07 बजे IST, जयपुर से अपडेट)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को अपने निदेशक एम. नजमुल इस्लाम (बीसीबी फाइनेंस कमिटी चेयरमैन) की उन विवादास्पद टिप्पणियों से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है, जिनमें उन्होंने राष्ट्रीय खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और संसाधनों के इस्तेमाल पर सवाल उठाए थे। इन बयानों ने पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया, और क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने नजमुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग की है। अगर इस्तीफा नहीं हुआ तो खिलाड़ी सभी क्रिकेट गतिविधियों (खासकर BPL मैचों) का बहिष्कार करने की धमकी दे रहे हैं!

विवाद की पूरी कहानी (लाइव अपडेट्स)

  • नजमुल इस्लाम के बयान: बुधवार को मीडिया से बातचीत में नजमुल ने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों पर “करोड़ों टका” खर्च करता है, लेकिन कई राष्ट्रीय खिलाड़ी उन संसाधनों और समर्थन को सही ठहराने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर खिलाड़ी परफॉर्म नहीं करते तो बोर्ड उनसे पैसा वापस मांग सकता है। साथ ही, T20 विश्व कप 2026 में भारत न जाने के फैसले पर बोर्ड को कोई वित्तीय नुकसान नहीं होगा – नुकसान सिर्फ खिलाड़ियों का होगा, और कोई मुआवजा नहीं मिलेगा।
  • पहला हमला: इससे पहले नजमुल ने पूर्व कप्तान तमिम इकबाल को “इंडियन एजेंट” कहा था, जब तमिम ने भारत में T20 WC मैच खेलने पर संवाद की सलाह दी थी। यह सब Mustafizur Rahman को IPL 2026 से KKR द्वारा रिलीज करने के विवाद से जुड़ा है, जिसके बाद BCB ने भारत में मैच न खेलने का फैसला किया।
  • खिलाड़ियों का गुस्सा: CWAB अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने कहा, “निदेशक के शब्द खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह अस्वीकार्य हैं। वे क्रिकेट परिवार को बहुत चोट पहुंचा रहे हैं।” खिलाड़ी मोमिनुल हक, तस्कीन अहमद, ताइजुल इस्लाम आदि ने सोशल मीडिया पर विरोध जताया। कई कप्तान और कोच ने बहिष्कार का समर्थन किया। CWAB ने अल्टीमेटम दिया: गुरुवार दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा नहीं तो BPL मैच नहीं खेले जाएंगे!
  • बीसीबी का रुख: बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा – “नजमुल के बयान बोर्ड के मूल्यों, सिद्धांतों या आधिकारिक रुख को नहीं दर्शाते। हम खिलाड़ियों की गरिमा, कल्याण और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं।” बोर्ड ने अफसोस जताया और कहा कि खिलाड़ी बांग्लादेश क्रिकेट का दिल हैं। ऐसे बयानों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी, लेकिन नजमुल के इस्तीफे की कोई घोषणा नहीं की।
  • पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया: मोहम्मद अशरफुल ने कहा कि ऐसे मुद्दे आंतरिक रूप से सुलझाए जाने चाहिए, सार्वजनिक आलोचना से टीम का मनोबल गिरता है और बांग्लादेश क्रिकेट की छवि खराब होती है।

क्यों है यह संकट गंभीर?

यह विवाद T20 विश्व कप 2026 (भारत-सह-मेजबानी) से ठीक पहले आया है, जहां BCB ICC से मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग कर रहा है (सुरक्षा कारणों से)। ICC ऐसा करने से इनकार कर रहा है। अगर खिलाड़ी बहिष्कार करते हैं तो BPL प्रभावित होगी और राष्ट्रीय टीम की तैयारी पर असर पड़ेगा।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर