Explore

Search

January 2, 2025 5:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बल्ले-बल्ले! अब 5 जनवरी से नहीं इस तारीख से खुलेंगे स्कूल…….’राजस्थान में शीतकालीन अवकाश……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
वैसे हर बार सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू होती थी और सात दिन बाद यानि 1 जनवरी को स्कूल खुल जाते थे। लेकिन इस बार स्कूलों में पूरे 12 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा और एक दिन और छुट्टी रहेगी। ऐसे में बच्चों की तो पूरे 13 दिन मौज रहेगी ही, साथ ही उनको अपने परिजनों के साथ घूमने-फिरने के भी ज्यादा दिन मिलेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग के आदेश के बाद गत 25 दिसंबर से ही शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं, जो कि इस बार आगामी 5 जनवरी तक रहेंगे। जबकि 6 जनवरी को गुरु गोविंदसिंह जयंती के कारण विंटर वेकेशन के लिए विद्यार्थियों को एक दिन का अतिरिक्त अवकाश मिल जाएगा।
पालना नहीं तो होगी प्रभावी कार्रवाई

शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जहां एक ओर प्रदेश में गत 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर विभाग को कई ऐसी शिकायतें भी मिलने लगी है, कि कई जगह निजी स्कूलों में सरकारी आदेश की अवहेलना की जा रही है और बच्चों को अभी भी स्कूल बुलाया जा रहा है। इसको लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर सीताराम जाट की ओर से अब नए दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

इन निर्देशों में कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश विभाग की ओर से जारी शिविरा कैलेण्डर के अनुसार ही किया जाना सुनिश्चित हो। साथ ही यदि किसी भी गैर सरकारी विद्यालय की ओर से निर्धारित अवधि के अनुसार शीतकालीन अवकाश नहीं किया जाता या अवकाश के दौरान भी स्कूल खुले रखते हुए बच्चों को स्कूल बुलाया जाता है, तो ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध राजस्थान गैर सरकारी संस्था अधिनियम 1989 व नियम 1993 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार प्रभावी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई ह

निर्देशों की पालना के लिए कहा गया है 

शीतकालीन अवकाश को लेकर निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना को लेकर पंचायत समिति क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों को भी पाबंद किया गया है। क्षेत्र में कहीं पर भी अवकाश के दौरान स्कूल संचालन व बच्चों को स्कूल बुलाने की शिकायत मिलने पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर