Explore

Search

January 15, 2026 9:27 pm

Balaji Amines Share Price: स्पेशिएलिटी केमिकल्स स्टॉक ने लगाई 13% तक की छलांग, ₹258 करोड़ की सब्सिडी की खबर ने बढ़ाई खरीद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली/मुंबई, 8 जनवरी 2026: स्पेशलिटी केमिकल्स सेक्टर की प्रमुख कंपनी बालाजी एमाइंस लिमिटेड (Balaji Amines Ltd.) के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला। BSE पर कंपनी का शेयर 13 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 1,213.40 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया। पिछले दिन कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया था कि उसे सोलापुर के चिंचोली MIDC में स्थित यूनिट-4 के विस्तार के लिए महाराष्ट्र सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ इंडस्ट्रीज से महत्वपूर्ण एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

यह प्रमाण-पत्र कंपनी को पैकेज स्कीम ऑफ इंसेंटिव्स (PSI)-2013 के तहत मेगा प्रोजेक्ट्स – इनवेस्टमेंट बेस्ड/100% ग्रॉस बेसिस स्कीम के अंतर्गत मान्यता प्रदान करता है। इस स्कीम के तहत बालाजी एमाइंस 258 करोड़ रुपये की इंडस्ट्रियल प्रमोशन सब्सिडी (IPS) पाने की हकदार है। यह सब्सिडी महाराष्ट्र में बेचे जाने वाले पात्र फिनिश्ड प्रोडक्ट्स पर लगने वाले SGST के 50 प्रतिशत के बराबर होगी।

इसके अलावा कंपनी को कई अन्य महत्वपूर्ण लाभ भी मिलेंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2030 तक यानी 7 साल की अवधि के लिए इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी से पूरी छूट
  • स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत छूट

ये सभी इंसेंटिव्स रेवेन्यू एंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार लागू होंगे। कंपनी ने बताया कि यह एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट 2 जनवरी 2026 को जारी किया गया था, जिसे 7 जनवरी को प्राप्त हुआ।

बाजार की प्रतिक्रिया

पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस लगभग 1,070 रुपये के आसपास से शेयर में यह तेजी निवेशकों के बीच कंपनी के विस्तार प्लान और सरकारी समर्थन को लेकर बढ़े उत्साह का नतीजा है। आज ट्रेडिंग के दौरान शेयर 1,100 रुपये के आसपास से खुला और दिन में ऊपर की ओर तेजी से बढ़ता रहा। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ये इंसेंटिव्स कंपनी की लागत में कमी लाएंगे और आने वाले वर्षों में प्रॉफिटेबिलिटी को मजबूत करेंगे, खासकर जब कंपनी अपनी यूनिट-4 का विस्तार पूरा करेगी।

बालाजी एमाइंस लिमिटेड भारत में एलिफेटिक एमाइंस और स्पेशलिटी केमिकल्स के प्रमुख निर्माताओं में से एक है। कंपनी फार्मा, एग्रोकेमिकल्स, पेंट्स, रेजिन और अन्य सेक्टर्स के लिए उत्पाद बनाती है और इसका निर्यात भी 50 से अधिक देशों में होता है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर