Explore

Search

October 8, 2025 11:05 am

Baaghi 4: सेंसर बोर्ड ने काट दिए ये 23 सीन…….’टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ को झटका!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Baaghi 4: 2025 के बचे हुए महीने में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. जिसमें ऑडियंस को खूब एक्शन और खून खराबा देखने को मिलने वाला है. 5 सितंबर को टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की ‘बागी 4’ आ रही है. जिसके लिए एडवांस बुकिंग चल रही है.

पहले दिन की एडवांस बुकिंग से महज 5.21 करोड़ का फायदा हुआ है. वो भी ब्लॉक सीट के साथ. यूं तो वॉयलेंस के चलते फिल्म को पहले ही A सर्टिफिकेशन मिल गया था. अडल्ट रेटिंग के बाद भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को बड़ा झटका दे दिया. कुल 23 सीन फिल्म से काटे गए हैं.

इस बार दिग्‍गज बिजनेसमैन के साथ किया खेल…..”शिल्‍पा शेट्टी” और “राज कुंद्रा” पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस…..

जिससे पता लगा कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म को 26 अगस्त को ही सर्टिफिकेशन मिल गया था. हालांकि, जांच कमिटी (EC) ने 23 सीन और ऑडियो पर कट लगाए हैं.

टाइगर श्रॉफ की फिल्म से काटे 23 सीन

दरअसल टाइगर श्रॉफ की फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. जहां ट्रेलर में टाइगर खूब एक्शन करते दिखे, तो संजय दत्त भी फुल खून खराबे में उतर गए. यहां तक कि पिक्चर की लेडीज भी एक्शन और खूनम-खून करने में पीछे नहीं हैं. हालांकि, फिल्म से 23 सीन और ऑडियो पर जांच कमिटी ने कट लगाए हैं. फिल्म में एक सीन है, जहां हीरो कॉफिन में खड़ा होता है. इस सीन को डिलीट किया है. जबकि, दूसरे सीन में फिल्म का एक कैरेक्टर ‘निरंजन दीये’ से सिगरेट जलाता है. जिसके बाद EC ने मेकर्स को 1 सेकंड का शॉट उड़ाने के लिए कह दिया.

साथ ही लड़की को गलत तरह से छूने वाले सीन को भी हटाने के लिए कहा है. इसमें एक न्यूड सीन भी शामिल है. जिसे CBFC की तरफ से छिपाया गया था. वहीं नीचे दी लिस्ट में शामिल ये सीन भी हटाए गए हैं. जो है-

1. कटे हुए हाथ से सिगरेट जलाने का सीन, जो 13 सेकंड का था

2. Jesus Christ की मूर्ति पर चाकू फेंकने वाला सीन

3. ईसा मसीह की मूर्ति को झुकाने वाले सीन को हटाया

4. वॉयलेंस वाले कई सीन उड़ाए गए

5. तीन जगहों पर गले काटने वाले सीन डिलीट

बदले गए ये डायलॉग

इसके अलावा हाथ काटने के साथ ही गुंडों को मारने वाले 2 सीन भी हटाए हैं. वहीं एक सीक्वेंस में 11 सेकंड तक खूब खून खराबा था, जिसे हटाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं आखिर में किसी के सिर पर तलवार से हमला करने वाला सीन भी हटाया. वहीं सीन के साथ ही ऑडियो पर भी कट लगाए गए हैं.

जिसमें पुलिस की तरफ से इस्तेमाल किए गलत शब्द को हटाया गया है. वहीं फिल्म के एक डायलॉग में कंडोम शब्द इस्तेमाल हुआ है, जिसे म्यूट किया गया है. ‘तेरा वजूद ही मिट जाएगा गॉड’ डायलॉग की जगह ‘सब देखते रह जाएंगे’ किया गया. साथ ही ‘वो भी डरता है मुझसे’ डायलॉग हटाया और ‘डॉन खोके, एकदम ओके’ को म्यूट कर दिया गया है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर